सार
Smart RC in Uttar Pradesh: यूपी सरकार का बड़ा फैसला! अब गाड़ी खरीदते ही स्मार्ट RC मिलेगी। कागज़ की झंझट खत्म, डिजिटल वेरिफिकेशन आसान।
UP smart RC benefits: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के वाहन मालिकों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है। अब कार, बाइक या अन्य वाहन खरीदते समय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) समेत सभी दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप में मिलेंगे। सरकार की नई पहल के तहत अब कागजी RC के बजाय एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें वाहन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दर्ज होगी।
जानिए Smart RC क्या है?
स्मार्ट कार्ड में एक चिप लगी होगी, जिसमें वाहन संबंधी पूरी जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहीत होगी। यह कार्ड पेन ड्राइव की तरह काम करेगा, जिससे RC से जुड़ी जानकारी को कहीं भी आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: UP: दूधवाले से इश्क़ कर बैठी 3 बच्चों की मां! बदला धर्म,रचाई शादी! थाने में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा!
वाहन मालिकों को क्या फायदे होंगे?
- कागजी RC से छुटकारा – कागज के गीले होने, फटने या खोने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
- डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा – ट्रैफिक चेकिंग के दौरान स्मार्ट कार्ड को स्कैन कर पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी।
- आरटीओ ऑफिस के चक्करों से राहत – अब RC के नवीनीकरण या पुनः प्रिंटिंग के लिए बार-बार दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी।
सरकार का कहना है कि यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने और पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। आरटीओ कार्यालयों में फाइलों के गुम होने और RC से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की शिकायतें मिलती थीं, जिन पर अब अंकुश लगेगा। इसके साथ ही, यह नया सिस्टम भ्रष्टाचार को कम करने में भी सहायक होगा।
इस सुविधा को होली से पहले लागू करने की योजना है। इसका अर्थ है कि होली के बाद नए वाहन खरीदने वालों को कागजी RC के बजाय स्मार्ट कार्ड के रूप में डिजिटल RC प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News : प्रेमी से मिलने पहुंची छात्रा की हत्या, सहेली को कॉल कर बताया – “मैंने मार दिया”