सार
कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल करने के बाद उत्तरप्रदेश के रायबरेली की जनता को एक पत्र लिखा। ये पत्र उन्होंने बहुत भावुक होकर लिखा। जिसमें लिखा है अब परिवार को संभाल लेना।
लखनऊ. सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र में लिखा मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों के साथ पूरा होता है। ये रिश्ता बहुत पुराना है। जो मुझे अपनी ससुराल से बड़े सौभाग्य से मिला है। उन्होंने इस पत्र में अपने सास ससुर से लेकर खुद को मिले दुलार तक के बारे में लिखा है। क्योंकि अब वे रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी। ऐसे में ये पत्र जनता के प्रति लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि वे स्वास्थ और बढ़ती उम्र के कारण लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।
ये रिश्ता हमेशा निभाउंगी
सोनिया गांधी ने लिखा कि आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी और सास को भी अपना बनाया था। तभी से अब तक आपका और हमारा रिश्ता चला आ रहा है। ये रिश्ता जिदंगी के उतार चढ़ाव सभी में आगे बढ़ता रहा। मैं अपनी सास और अपने जीवन साथी को खोकर आपके पास आई तो आपने मुझे भी विषम परिस्थितियों में खड़े होकर साथ दिया। मैं ये कभी नहीं भूल सकती हूं। मुझे इस बात का गर्व भी है कि मैं आज जो भी हूं आपकी बदौलत हूं। इसलिए मैंने इस रिश्ते को हमेशा निभाने की कोशिश की है।
अब आप परिवार संभाल लेना
सोनिया गांधी ने जनता के नाम लिखे पत्र में लिखा कि बढ़ती उम्र और स्वास्थ संबंधी समस्या के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाउंगी। इसलिए मुझे आपकी सीधी सेवा का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन मेरा मन और प्राण हमेशा आपके पास रहेंगे। उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि आप मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे। जैसे कि अब तक संभालते आए हैं।