बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान और यूपी मंत्री संजय निषाद के खिलाफ समाजवादी पार्टी की महिलाओं ने उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किया। महिला सम्मान के मुद्दे पर सपा महिला सभा ने प्रधानमंत्री से कार्रवाई और इस्तीफे की मांग की।

वाराणसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा महिला सम्मान का विवाद अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी तेज हो गया है। सार्वजनिक मंच से एक महिला का नकाब हटाने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला इकाई ने इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए बड़ा विरोध दर्ज कराया है। प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर सपा महिलाओं ने नीतीश कुमार और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोनों नेताओं से इस्तीफा लेने की मांग भी उठी।

महिला सम्मान के मुद्दे पर सपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में समाजवादी महिला सभा के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया। वाराणसी में यह प्रदर्शन महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक मंच पर एक महिला के साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है और यह महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: सेमिनार, लग्जरी गाड़ियां और अंदरखाने 3000 करोड़ की ठगी: कन्हैया गुलाटी की पूरी कहानी

नीतीश को माफी, संजय निषाद पर कार्रवाई की मांग

रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस पूरे मामले में बयान देकर “आग में घी डालने” का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लिया जाए।

महिलाओं को लेकर बयानबाजी पर सख्त रुख

सपा महिला नेताओं ने कहा कि महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणियां और व्यवहार पूरी तरह अशोभनीय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे कुछ नेता बार-बार महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान देते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। महिला सभा ने यह भी कहा कि जब तक महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान सपा महिला कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि महिला सम्मान का सवाल है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी इसे प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उठाएगी।

यह भी पढ़ें: अमरोहा : चाऊमीन-मोमोस का शौक बना जानलेवा, 16 साल की छात्रा की दर्दनाक मौत