सार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 50 बंदरों को मारकर उनके शव वन चौकी के पास फेंके जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन बंदरों को कब और किसने मारा, अभी इसका पता नहीं चला है।
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 50 बंदरों को मारकर उनके शव वन चौकी के पास फेंके जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन बंदरों को कब और किसने मारा, अभी इसका पता नहीं चला है। बंदरों की लाशों के ढेर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग एक्शन में आया है।
बहराइच में बंदरों की संदिग्ध मौत, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.बंदरों की लाश के ढेर की फोटो 5 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी।
2. हैरानी की बात यह है कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग संरक्षित क्षेत्र है। यहां वन्यजीवों की फोटो लेना तब बैन है।
3. यही नहीं, यहां वन विभाग लगातार गश्त का दावा करता है। बावजूद कोई 50 बंदरों को मारकर वन चौकी के पास फेंक गया, यह बड़े सवाल पैदा करता है।
4.कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने मामले की गंभीरता को लेकर एक बयान जारी कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
5. हालांकि डीएफओ ने यह भी कहा कि वायरल फोटो लगभग डेढ़ माह पुरानी है। यह मोतीपुर रेंज के वनक्षेत्र के आसपास की है।
6. मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर एसके तिवारी की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई गई है। इसमें स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया है।
7.कतर्नियाघाट में इतनी संख्या में बंदरों का मारे जाने की घटना से वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश है।
8. वन्य प्रेमियों ने बाघ, तेंदुआ, हिरन, हाथी, गैंडों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
9. वन्य प्रेमियों का कहना है कि इतनी संख्या में बंदरों को मारकर फेंक दिया गया और वन विभाग को पता तक नहीं चला, ये लापरवाही है।
10. फिलहाल इस मामले में वन विभाग ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है। उसका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें
औरैया रेप कांड: डर्टी वीडियो देखकर बहका नाना, मासूम नातिन के साथ रिश्ते को कर दिया कलंकित
OMG: लखनऊ में लिफ्ट में फंसी बच्ची रोते हुए पुकारती रही-हे भगवान मुझे बचा लो!