सार

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर, टाटा पाव के संग' पहल शुरू किया है। अगर आप यूपी के हैं तो इस पहल से हर साल 27 हजार रुपए बचा सकते हैं।

वाराणसी। टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (Tata Power Solar Systems Limited) ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर, टाटा पाव के संग' पहल शुरू किया है। इसकी शुरुआत वाराणसी से की गई है। इस प्रोग्राम में लोगों को अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाने की सुविधा दी गई है।

वाराणसी में लॉन्च समारोह में टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, "टाटा पावर सोलर में हमारा मिशन स्थायी ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ना है। हम लोगों को अपने बिजली बिल 0 करने का अवसर दे रहे हैं।"

छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी?

अगर आप अपने छत पर सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको अधिकतम 1,08,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है। 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम  पर केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और यूपी सरकार से 30 हजार रुपए (15,000 रुपए प्रति किलोवाट) की सब्सिडी मिलती है।

सोलर सिस्टम लगवाकर हर साल बचा सकते हैं 27,000 रुपए, आएगी कितनी लागत?

अगर आप अपने छत पर 3KW का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसपर आपको 1.08 लाख रुपए खर्च करने होंगे। आप 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी के लिए क्लेम कर सकते हैं। 3KW के सोलर सिस्टम अधिकतम सब्सिडी 1.08 लाख रुपए (केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और राज्य सरकार से 30,000 हजार रुपए) मिल सकती है। अगर पूरी सब्सिडी मिलती है तो आपका पैसा खर्च नहीं होगा। सब्सिडी कम मिली तो आपको बाकी के पैसे लगाने होंगे।

यह भी पढ़ें- Watch Video: देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान की लव स्टोरी, पहली नजर का प्यार और फिर शादी, जानें कैसे पत्नी ने बयां की सारी बातें

टाटा रूफटॉप सोलर के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

  • यूपी सरकार की अक्षय ऊर्जा वेबसाइट (https://upneda.org.in/solar-rooftop-programme.aspx) पर जाएं।
  • RTS आवेदन फार्म भरें और टाटा पावर चुनें। इसके साथ ही मांगे गए दस्तावेज सबमिट करें।
  • आवेदन स्वीकृत होने और साइट इंस्पेक्शन का इंतजार करें।
  • टाटा पावर सोलर के साथ इंस्टालेशन शेड्यूल करें।
  • अधिक जानकारी के लिए 1800257777 पर कॉल कर सकते हैं।
  • टाटा पावर सोलर से 7 दिनों में इंस्टालेशन हो जाएगा। 25 साल की वारंटी मिलेगी। आपको आसान फायनेंस की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- चेन्नई में आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती बोलीं- शांति बनाए रखें समर्थक, कल चेन्नई आ रही हूं