- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर से कूदकर UP विधानसभा में घुसे NSG कमांडोज, क्या आतंकी हमला हुआ था, पढ़िए वजह
सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर से कूदकर UP विधानसभा में घुसे NSG कमांडोज, क्या आतंकी हमला हुआ था, पढ़िए वजह
उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर और विधानसभा में 14 सितंबर तड़के अचानक NSG और ATS के कंमोडोज के धड़ाधड़ घुसने से सनसनी फैल गई। दरअसल, यह एक संयुक्त मॉक ड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 थी।
- FB
- TW
- Linkdin
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर और विधानसभा में 14 सितंबर तड़के अचानक NSG और ATS के कंमोडोज के धड़ाधड़ घुसने से सनसनी फैल गई। कमांडोज एक-दूसरे को कवर करते हुए आतंकियों को मार गिरने की पोजिशन लेने लगे। दरअसल, यह एक संयुक्त मॉक ड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 थी।
गुरुवार सुबह 6 बजे मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 के तहत NSG कमांडोज हेलिकॉप्टर से विधानसभा पर उतरे।
इसके बाद एक-एक करके कमांडोज ने अपना मोर्चा संभाला। फिर विधानसभा में छुपे आतंकियों को मार गिराया।
मॉक ड्रिल के लिए आतंकी हमले का पूरा सीन क्रियेट किया गया था। बुधवार रात करीब 8.10 बजे विधानसभा के सामने लोकभव में आतंकी हमले की सूचना मिलती है।
मॉक ड्रिल के तहत लोकभवन के गेट नंबर-2 और लोकभवन परिसर में 2-2 ब्लास्ट होते हैं। लोकभवन पर 26/11 की तरह आतंकी कई VIP के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों को अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद कमांडोज एक्शन में आते हैं।
UP के सीएम योगी भी मॉकड्रिल ऑपरेशन देखने पहुंचे। उन्होंने कमांडोज से पूरे ऑपरेशन को समझा। कमांडो ने सिचुएशन और एक्शन के बारे में सीएम योगी को विस्तार से बताया।
मॉक ड्रिल के तहत फायर सर्विस हाइड्रोलिक के साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंचती है। लोकभवन के भीतर 7 आतंकियों के होने की सूचना दी गई थी।