- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Unnao Rape Case: पिता के बचाव में कुलदीप सेंगर की बेटी ने उठाए 3 सबसे बड़े सवाल
Unnao Rape Case: पिता के बचाव में कुलदीप सेंगर की बेटी ने उठाए 3 सबसे बड़े सवाल
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। वहीं, इस मामले में अब उनकी बेटी ऐश्वर्या ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।

इस मामले में कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या उनके बचाव में उतर आई हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि प्लीज ऐसा अनड्यू प्रेशर न बनने दें। क्योंकि हम 8 साल से अपने सबूत लेकर एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं।
कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने आगे कहा, ऐसा नहीं है कि हमने हाईकोर्ट के सामने सिर्फ एक तर्क पर बात की है। हमारे पास एम्स की रिपोर्ट है कि ये महिला उस दिन 18 साल से ज्यादा की थी।
ऐश्वर्या सेंगर ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ित पक्ष ने अपने स्टेटमेंट पर समय तक तीन बार बदला है। पहले बोला कि सुबह 2 बजे, फिर कहा कि शाम को 6 बजे, फिर बोला कि रात को 8 बजे हुआ। फाइनली, इन्होंने जो टाइम डिसाइड किया, उस वक्त की भी मेरे पिता की सीडीआर लोकेशन निकाली गई और उसमें वो 17 किलोमीटर दूर थे।
ऐश्वर्या सेंगर ने आगे कहा, ये खुद स्वयं फोन पर उस वक्त जो इन्होंने टाइम डिसाइड किया है, उस दौरान फोन पर बात कर रही थीं। ये सारी चीजें सीबीआई ने हमसे छुपाईं, लेकिन हमने 91 की एप्लिकेशन लगाकर बहुत सारे सबूत ट्रायल कोर्ट के वक्त मंगाई थीं।
ऐश्वर्या ने कहा, उसके बाद 29 दिसंबर को जो कुछ भी हुआ, मैं न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती हूं और मुझे ज्यूडिशियल प्रॉसेस पर पूरा भरोसा है। मैं पिछले 8 साल से इसी विश्वास की वजह से जिंदा ही हूं कि इतने सबूत हैं मेरे केस में कि एक न एक दिन हमें जरूर न्याय मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

