सार

UP के मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में 25 वर्षीय युवक की नींद में सांप के 10 बार डसने से मौत हो गई। सुबह उसका शव और नीचे दबा सांप देख परिजन सन्न रह गए।

Meerut News: UP के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से एक बेहद दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय एक युवक की मौत नींद में ही हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक के शव के नीचे एक जिंदा सांप भी दबा मिला, जिसने उसे लगातार 10 बार डसा था।

रात को काम से लौटकर थककर सो गया था मिक्की

मृतक युवक की पहचान अमित उर्फ मिक्की कश्यप के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके रात करीब 10 बजे घर लौटा था। खाना खाकर वह अपने बिस्तर पर सो गया और यहीं से उसकी किस्मत ने करवट ली। किसी को भनक तक नहीं लगी कि एक जहरीला सांप उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा।

सुबह उठाने पहुंचे तो दिखा भयावह मंजर

रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब परिजन उसे जगाने कमरे में पहुंचे, तो बिस्तर पर बेसुध पड़े मिक्की के नीचे एक जिंदा सांप फुफकार रहा था। यह दृश्य देखकर घरवालों की चीख निकल गई। तुरंत गांव में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग जमा हो गए।

10 जगहों पर सांप के डसने के निशान

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि अमित के हाथ-पैर और शरीर पर 10 अलग-अलग जगहों पर डसने के निशान थे। अंदेशा है कि डसते ही ज़हर पूरे शरीर में फैल गया और वह उठ नहीं सका। सूचना मिलने पर एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने सांप को जीवित पकड़ा। डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक मिक्की दम तोड़ चुका था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मिक्की शादीशुदा था और तीन छोटे बच्चों का पिता था। वह अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मां-बाप, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे की चर्चा कर रहा है।

मेरठ पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और ग्रामीण भी यह सोचकर हैरान हैं कि सांप पूरी रात शव के नीचे कैसे दबा रहा और बाहर क्यों नहीं आया।