UP private dental colleges fee list: उत्तर प्रदेश में अब BDS की पढ़ाई का खर्च पहले से साफ। सरकार ने सभी निजी डेंटल कॉलेजों की सालाना फीस तय कर दी है। गाजियाबाद का ITS सबसे महंगा और बरेली, मेरठ, आजमगढ़ व बाराबंकी के कॉलेज सबसे सस्ते।

Uttar Pradesh BDS fees: डेंटल सर्जन बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक बेहद अहम खबर सामने आई है। अब BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स करने से पहले छात्रों और अभिभावकों को फीस को लेकर कोई भ्रम नहीं रहेगा। राज्य सरकार ने सभी निजी डेंटल कॉलेजों की सालाना फीस तय कर दी है, जिससे कॉलेज चुनना अब आसान हो गया है।

गाजियाबाद का आईटीएस बना सबसे महंगा डेंटल कॉलेज

इस बार की निर्धारित फीस लिस्ट में सबसे महंगे कॉलेज के रूप में गाजियाबाद का आईटीएस डेंटल कॉलेज सामने आया है। यहां छात्रों को BDS कोर्स के लिए 5,52,960 रुपये प्रति वर्ष चुकाने होंगे। यह फीस अन्य सभी कॉलेजों से अधिक है और इसे प्रदेश का सबसे महंगा डेंटल कॉलेजघोषित किया गया है।

ये हैं सबसे सस्ते डेंटल कॉलेज

अगर आप कम खर्च में डेंटल पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये कॉलेज आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जिनकी सालाना फीस 2.93 लाख रुपयेतय की गई है:

  1. इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, बरेली
  2. कालका डेंटल कॉलेज, मेरठ
  3. डेंटल कॉलेज, आजमगढ़
  4. चंद्रा डेंटल कॉलेज, बाराबंकी
  5. इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat को मिलेगा नया नाम? मंत्री राकेश सचान ने दिए बड़े संकेत, योगी सरकार में मंथन जारी?

कैसे तय हुई फीस?

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फीस तय करने की जिम्मेदारी एक आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति को दी थी, जिसकी निगरानी प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने की।समिति ने प्रदेश के सभी 19 निजी डेंटल कॉलेजों की सुविधाओं, संसाधनों, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षण गुणवत्ता का अध्ययन कर हर कॉलेज के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की।

यह पूरी सूची चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है ताकि छात्र समय रहते जानकारी प्राप्त कर सकें।

प्रमुख डेंटल कॉलेजों की सालाना फीस सूची

कॉलेज का नामस्थानफीस (रुपये में)
सरदार पटेल डेंटल कॉलेजलखनऊ4,92,480
सरस्वती डेंटल कॉलेजलखनऊ4,21,920
बाबू बनारसी दास डेंटल कॉलेजलखनऊ3,48,000
श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेजगाजियाबाद3,60,000
केडी डेंटल कॉलेजमथुरा3,28,000
रामा डेंटल कॉलेजकानपुर3,13,000
महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेजकानपुर3,21,000
आईटीएस डेंटल कॉलेजग्रेटर नोएडा4,38,000
सुभारती डेंटल कॉलेजमेरठ3,76,200

हॉस्टल और भोजन की भी फीस तय

सरकार ने सिर्फ ट्यूशन फीस ही नहीं, बल्कि हॉस्टल और भोजन (फूड चार्ज) के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित किया है। इसका मकसद छात्रों को पूरी पारदर्शिता और आर्थिक स्थिरता देना है, जिससे दाखिले के समय कोई भ्रम या अतिरिक्त दबाव न हो।

यह भी पढ़ें: पौधरोपण महाभियान-2025: सभी 75 जनपदों में पौधरोपण करेंगे योगी के मंत्री