यूपी-बिहार में 23 दिसंबर को कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। यूपी के कई जिलों में घना कोहरा और एक्स्ट्रीम कोल्ड डे अलर्ट है, विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है। बिहार में शीतलहर और तेज पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ेगी।

UP-Bihar Mausam Updates Today 22 December: उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। 23 दिसंबर को यूपी के प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इन जिलों में घने कोहरे और 'एक्स्ट्रीम कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के कई शहरों में कोहरे को लेकर चेतावनी

यूपी के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाता रहेगा। 23 दिसंबर को उत्तर भारत के कई शहरों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने यूपी के गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 10 बजे तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

23 दिसंबर को यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 23 दिसंबर को यूपी के अयोध्या, प्रयागराज, फतेहगढ़, लखनऊ, फुर्सतगंज , बांदा, कुशीनगर, आजमगढ़, चुर्क, वाराणसी कानपुर, कन्नौज और बहराइच में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले और यहां से गुजरने वालों को वाहन सावधानी पूर्वक चलाने के लिए कहा गया है। मंगलवार को लखनऊ में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात का 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार रात को लखनऊ में AQI अब भी 300 के ऊपर दर्ज किया गया।

बिहार में 23 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में तेज पछुआ पवनों की वजह से शीत लहर का अनुभव होगा। मंगलवार को गया, अरवल, नालंदा और जहानाबाद जिलों के कुछ स्थानों पर खतरनाक शीत लहर रहेगी। इसके अलावा सीतामढ़ी और शिवहर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।