सार
लखनऊ. महाराष्ट्र और झारखंड में ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार करने के बाद आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की दो विधानसभा सीटों पर जनसभा करेंगे। सीएम योगी की पहली चुनावी रैली जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित है। तो वहीं इसके बाद सीएम जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोंधित करेंगे।
जानिए कब कितने बजे सीएम योगी करेंगे जनसभा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचेंगे। यहां करीब वह एक घंट रहेंगे। इसके बाद यहीं से मुख्यमंत्री दोपहर 1: 20 पर जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। यहीं से सीएम सीधे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
कटेहरी सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे
कटेहरी विधानसभा उत्तर प्रदेश राज्य के अम्बेडकर नगर ज़िले में है। यहां से उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन 14 नामांकन में से 2 खारिज हुए और 1 प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया अब 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन 11 प्रत्याशियों में भाजपा, सपा, बसपा, पीस पार्टी, सीपीआई, आजाद समाज पार्टी समेत 4 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं।
सीएम योगी 11: 30 पर कटेहरी पहुंचेंगे
1:20 PM पर सीएम योगी मीरजापुर के मझवां विधान सभा में…