सार

Gangster Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक साल 2007 में एक कैश वैन लूटकांड में अरेस्ट हुआ था। उसी दौरान पूछताछ में उसने काला घोड़ा हत्याकांड का खुलासा किया था।

Gangster Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक साल 2007 में एक कैश वैन लूटकांड में अरेस्ट हुआ था। उसी दौरान पूछताछ में उसने काला घोड़ा हत्याकांड का खुलासा किया था। साल 2007 के बाद पांच साल नैनी जेल में बंद रहने के बाद 2012 में जेल से आजाद हुआ तो फिर जरायम का कारोबार बढ़ाने लगा।

यूपी में जफर का काम देखता था खान मुबारक

रंगदारी में रोड़ा बनने पर साल 2017 में बसपा नेता जुरगाम मेहंदी पर हमला कराया। 6 गोलियां लगने के बाद भी वे बच गएं। साल 2018 में दूसरे हमले में जुरगाम मेहंदी और उनका ड्राइबर मारा गया। बसखारी में पेट्रोल पंप कारोबारी और आजमगढ़ में एक मर्डर केस में खान मुबारक का नाम फिर आया। खबरों के मुताबिक, यूपी में जफर का काम यही देखता था।

माफिया खान मुबारक के बारे में ये भी जानिए (Mafia Khan Mubarak Background)

  • 40 वर्षीय खान मुबारक का भाई खान जफर महाराष्ट्र जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।
  • उसकी पत्नी मुमताज, भाभी जोया खातून, बहन शब्बो उर्फ शबाना जमानत पर जेल से बाहर हैं।
  • उसके दो बेटे व एक बेटी भी है।
  • खान मुबारक की हिस्ट्रीशीट नम्बर 69ए है। डी 27 गैंग का लीडर था। उसके सहयोगियों की संख्या 22 है।
  • खान मुबारक के खिलाफ अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, लखनऊ और महाराष्ट्र के मुंबई में मुकदमे दर्ज हैं।
  • हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट जैसे मामलों में उसके खिलाफ 43 केस दर्ज हैं।
  • माफिया खान मुबारक के ठेके और अवैध धंधे पहले ही बंद कराए जा चुके थे।
  • खान मुबारक और परिवार के नाम की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही जब्त की जा चुकी है।
  • उसका हंसवर टैक्सी स्टैन्ड का ठेका योगी सरकार आने के बाद साल 2017 में निरस्त हो चुका है।
  • उसके खिलाफ कुल 33 केस कोर्ट में विचाराधीन हैं।
  • माफिया खान मुबारक गैंग की 18 करोड़ 91 लाख 88 हजार की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जबकि 3 करोड़ 25 लाख की संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका है।
  • माफिया खान मुबारक का सहयोगी परवेज चुरू, राजस्थान में पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।