सार

रामपुर में पैसों के विवाद में बहनोई ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रामपुर | रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहनोई ने पैसे के विवाद को लेकर अपने ही साले की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र का है।

घटना बीते मंगलवार देर शाम की है, जब सलाउद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति की अपने बहनोई के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बहनोई ने गोली चला दी, जिससे सलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पूरे मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अजगर नामक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसके भतीजे सलाउद्दीन की हत्या उसके बहनोई और अन्य लोगों ने मिलकर की है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

अतुल श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

CM योगी राज में यूपी का नया अध्याय: नरेंद्र सिंह तोमर ने खोले विकास के राज

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में बॉलीवुड सितारों का धमाल! कौन-कौन से कलाकार आएंगे?