- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP GIS 2023: 'प्रदेश के सभी 75 जिलों में हो रहा निवेश' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर बोले CM योगी, देखें Photos
UP GIS 2023: 'प्रदेश के सभी 75 जिलों में हो रहा निवेश' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर बोले CM योगी, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची। इस दौरान उनके साथ आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य लोग शामिल रहें। राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में स्टार्ट-अप रिवॉल्यूशन की सोच के साथ ही महत्वकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं। यह इस राज्य के युवा उद्यमियों के लिए और देश के विकास के लिए सराहनीय पहल है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर उन्होंने सीएम योगी और उनकी पूरी टीम की सराहना भी की।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस यूपी जीआईएस 23 के माध्यम से हम 93 लाख युवाओं को नौकरी व स्वरोज़गार देने में सफल होंगे। उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है। उत्तर प्रदेश दुनिया की सबसे उर्वरा भूमि है, उत्तर प्रदेश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य भी है और सबसे अधिक स्किल्ड व अनस्किल्ड यूथ पावर के साथ भी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि इस निवेश महाकुम्भ में हमें 33.50 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो उत्तर प्रदेश में पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं था। ये पहली बार हो रहा है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि अब यूपी के 75 जिलों में निवेश हो रहा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर इटली के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिनमंडल को यूपी की तमाम खूबियों के बारे में जानकारी दी गई।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भारत के पास में 70 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं। मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंची बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सीएम योगी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने में सरकार काफी बेहतर प्रयास कर रही है।