सार

गोरखपुर से शामली तक 700 किमी लंबा नया हाईवे बनेगा, जो यूपी के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। इससे व्यापार, आवागमन और सीमा सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है। NHAI जल्द ही सीमांकन शुरू करेगा और प्रोजेक्ट लगभग तीन साल में पूरा होगा।

Gorakhpur Shamli Highway : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शामली तक बनने वाला नया हाईवे अब आकार लेने को तैयार है। इसके लिए प्रारंभिक योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है, और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जल्द ही सीमांकन का काम शुरू करेगा। यह हाईवे उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे राज्य के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। यह हाईवे लखनऊ, सीतापुर और बरेली के उत्तर से होकर जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 700 किमी होगी।

प्रारंभ से लेकर शामली तक हाईवे का विस्तार

NHAI के सूत्रों के अनुसार, इस हाईवे का निर्माण गोरखपुर से शुरू होगा, और यह महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती होते हुए बहराइच पहुंचेगा। इसके बाद यह लखनऊ और सीतापुर के उत्तर से होते हुए लखीमपुर जिले के मध्य से गुजरेगा। हाईवे फिर पीलीभीत होते हुए बरेली और मुरादाबाद के उत्तर से होकर बिजनौर और मेरठ होते हुए शामली को जोड़ने वाला होगा।

यह भी पढ़ें : जूठे, गैर-नमाज़ी और पत्थरबाज़! पुलिस ने खोल दिए अरशद और पिता बदरुद्दीन के पन्ने!

यह हाईवे प्रदेश के कई पिछड़े जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें विकास की दर अपेक्षाकृत धीमी रही है। इस हाईवे के निर्माण से इन जिलों में आवागमन की सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही व्यापार और वाणिज्य में भी तेजी आएगी। हाईवे बनने से नेपाल सीमा की निगरानी भी आसान हो जाएगी, जिससे सीमा सुरक्षा भी मजबूत होगी।

जमीन अधिग्रहण और निर्माण में तीन साल का समय

NHAI के सूत्रों का कहना है कि सीमांकन के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य को गति दी जाएगी, और इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग तीन साल का समय लगेगा। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच इस परियोजना को लेकर पहले ही विचार-विमर्श हो चुका है, और यह परियोजना NHAI की प्राथमिकताओं में शामिल है।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ हत्याकांड : 18 दिसंबर को बस्ती में क्या हुआ था? यूपी पुलिस ने खोल दिए धागे!