सार

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड में एक और आरोपी विपिन गाजीपुर से गिरफ्तार। CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने अब तक पांच आरोपी पकड़े, दो मुठभेड़ में ढेर।

लखनऊ उत्तरप्रदेश | चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक और फरार आरोपी विपिन को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने मामले में पांचवें आरोपी को पकड़ लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस ने आरोपी विपिन की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी विपिन की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस पूरे बैंक लूट का एक मामला भी एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल CCTV वीडियो!

इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो मुठभेड़ में मारे गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार निवासी मिथुन कुमार और सीतापुर निवासी विपिन भी शामिल थे। बैंक के लॉकरों को तोड़कर लाखों रुपये की चोरी में शामिल इन बदमाशों ने बैंक से भारी रकम लूटने के बाद भागने की योजना बनाई थी।

मुठभेड़ों में हुआ बड़ा मुकाबला

पिछले कुछ दिनों में पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह चार बजे गाजीपुर में पुलिस ने सन्नी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसी मुठभेड़ के दौरान विपिन फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, विपिन ही इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड था। वहीं, सोमवार रात लखनऊ में एक मुठभेड़ में बदमाश सोविंद कुमार को मार गिराया गया था। सोविंद कुमार और उसके साथी ने पुलिस पर गोलियां चलाई थीं, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोविंद को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।

सुरक्षा बल की तरफ से की गई कार्रवाई

स्वाट टीम के प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस पर आरोपियों द्वारा आठ राउंड गोलियां चलाई गई थीं, लेकिन पुलिस की बहादुरी और सूझबूझ ने उन्हें बचाया। इस मुठभेड़ में पुलिस को आठ खोखे बरामद हुए। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है और सभी की गिरफ्तारी के लिए एक विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :

लखनऊ बैंक डकैती: 3 घंटे, 42 लॉकर, लाखों गायब! क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

पीलीभीत एनकाउंटर: पुलिस ने कैसे घेरकर ढेर किए गुरदासपुर हमले के मास्टरमाइंड!