सार
मेरठ। लिसाड़ी गेट के तारापुरी क्षेत्र से दो साल पहले गायब हुए आठ वर्षीय जुनैद का शव निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में मिला। शव एक लाल रंग के सूटकेस में था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। रविवार देर रात थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने शव की तस्वीरें जुनैद के स्वजन को दिखाईं, जिसके बाद उन्होंने शव की पहचान की।
दो साल पहले लापता हुआ था जुनैद
जुलाई 2022 में जुनैद, जो लिसाड़ी गेट के तारापुरी निवासी रियाजुद्दीन का बेटा था, खेलने के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिवार ने थाना लिसाड़ी गेट में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब काफी तलाश के बावजूद जुनैद का कोई सुराग नहीं मिला, तो मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सौंप दिया गया।
सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते
17 दिसंबर को निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर एक लाल रंग का सूटकेस झाड़ियों में पड़ा था, जिसे कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मिला। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। वहीं, लापरवाही के चलते पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया।
वहीँ सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर लिसाड़ी गेट के कुछ लोगों ने जुनैद के परिवार को सूचना दी। इसके बाद निवाड़ी थाना पुलिस ने जुनैद के स्वजन को फोटो दिखाए, जिससे शव की पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि शव को दो दिन पहले ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें :
51 साल की मां, 18 साल के प्रेमी संग फरार! कानपुर में प्रेम कहानी का अनोखा मोड़
हवा में CPR' देकर लड़की को ज़िंदा कर दिया? कानपूर वाले बाबा का वीडियो वायरल!