सार

मेरठ के एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाते समय कारीगर की थूकने की घिनौनी हरकत कैमरे में कैद। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया।

मेरठ: अक्सर लोग बाहर के स्वादिष्ट खाने के शौक में होटलों और ढाबों पर जाते हैं, लेकिन क्या आप यह सोचते हैं कि क्या वह खाना सुरक्षित और स्वच्छ है? मेरठ में एक होटल पर तंदूर रोटी बनाने के दौरान एक कारीगर की घिनौनी हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया। वीडियो में देखा गया कि रोटियों पर थूकने के बाद उन्हें तंदूर में सेंका जा रहा था। इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

वीडियो में दिखी घिनौनी हरकत

नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर स्थित "हाजी इस्लाम पहलवान होटल" में एक शख्स ने तंदूर रोटी बनाने के दौरान उस पर थूक दिया। यह वाकया तब सामने आया जब जागृति विहार निवासी अंकित और राजन नाम के युवक गुरुवार रात को होटल पर खाने गए थे। दोनों ने होटल के कारीगर की घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कारीगर रोटियां बनाते हुए उन पर थूकता है और फिर तंदूर में सेंकता है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों में नाराजगी का माहौल बन गया और इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।

View post on Instagram
 

 

पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोटी बनाने वाले कारीगर और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बताया कि पुलिस ने कारीगरों राजा और जमशेद को गिरफ्तार किया है। राजा बिहार का रहने वाला है, जबकि जमशेद उस रोटी को सेंकने का काम कर रहा था।

कई बार सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब खाने में गंदगी मिलाने या थूकने की घटना सामने आई है। इससे पहले भी मेरठ में शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाने वाले कारीगर का थूकते हुए वीडियो वायरल हो चुका था। इसी तरह का एक और मामला सामने आया था जब एक फल विक्रेता पर आरोप था कि वह फलों पर मूत्र छिड़क रहा था।

यह भी पढ़ें :

IIT छात्रा से रेप के आरोपी ACP मोहसिन खान को बड़ा झटका, PhD एनओसी हुई रद्द

UP Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का शानदार मौका! आवेदन कब?