New Link Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 50 किमी लंबा ग्रीनफील्ड लिंक तैयार होगा, जिससे लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और गाजीपुर जैसे शहरों के बीच सफर तेज, सुरक्षित और इंडस्ट्रियल विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Agra Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क लगातार मजबूत हो रहा है, और अब एक नया प्रोजेक्ट लोगों के सफर और कारोबार की तस्वीर बदलने जा रहा है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके तैयार हो जाने पर लखनऊ से कानपुर या पूर्वांचल की ओर जाने वाले वाहन बिना किसी रुकावट सीधे जुड़ जाएंगे।

यह नया लिंक एक्सप्रेसवे क्यों खास है?

योगी सरकार पहले ही यूपी को देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बना चुकी है। अब लक्ष्य है इन्हें आपस में जोड़कर एक मजबूत एक्सप्रेसवे ग्रिड तैयार करना। इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 49.96 किलोमीटर होगी और इसे बनाने में लगभग 4,775.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह छह लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा।

किन जिलों को होगा सीधा फायदा?

इस प्रोजेक्ट से लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे बड़े शहरों के बीच सफर तेज और आसान होगा।सिर्फ यात्रा ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, बिजनेस और टूरिज्म को भी इससे बड़ा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में 24 घंटे की चर्चा, सीएम योगी बोले -‘कुछ लोग कुएं के मेंढक’

रूट और निर्माण की पूरी योजना

यह लिंक एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के भलिया ग्राम से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पहांसा ग्राम तक बनेगा। निर्माण के तहत शामिल होंगे:

  • 2 बड़े पुल
  • 20 छोटे पुल
  • 60 बॉक्स कल्वर्ट
  • 21 लो वॉल्यूम अंडरपास (LVUP)
  • 16 स्मॉल व्हीकुलर अंडरपास (SVUP)
  • 8 व्हीकुलर अंडरपास (VUP)
  • 2 रेलवे ओवरब्रिज
  • 6 फ्लाईओवर
  • 5 इंटरचेंज

यह भी पढ़ें: UP Richest Persons: लिस्ट में कौन है नंबर 1? नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग