सीएम योगी ने गोरखपुर में 3 दिवसीय ट्रेड शो का उद्घाटन कर 408 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। युवाओं को कौशल सर्टिफिकेट मिले। उन्होंने बताया कि यूपी में निवेश तेजी से बढ़ रहा है और दिसंबर में 5 लाख करोड़ के प्रस्ताव जमीन पर उतरेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के लाखों युवाओं को उनके ही जिले और गृहक्षेत्र में नौकरी व रोजगार मिले। इसके लिए बड़े पैमाने पर काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसा सुरक्षित माहौल बनाया है, जहां न गुंडागर्दी चलती है, न गुंडा टैक्स, न माफियाराज और न ही अराजकता। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के मामले में देश का मॉडल स्टेट बन चुका है। अब प्रदेश में माफिया और कर्फ्यू नहीं, बल्कि उत्सव का माहौल है।
गीडा के 36वें स्थापना दिवस पर 408 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
शनिवार को सीएम योगी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में 408 करोड़ रुपये के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 6139 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आवंटित 115 भूखंडों में से पाँच निवेशकों को उन्होंने आवंटन प्रमाणपत्र सौंपे। नाइलिट कैंपस में कौशल विकास प्रशिक्षण पूरा कर चुके युवाओं को सर्टिफिकेट दिए गए। सीएम ने तीन दिवसीय यूपी स्टेट ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा लखनऊ में 34 करोड़ की फ्लैटेड फैक्ट्री और गोरखपुर में 3.91 करोड़ की लागत से बनने वाली ओडीओपी पैकेजिंग सीएफसी का भी शिलान्यास किया गया।
किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: सीएम योगी
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल ऐसा है कि पूरा देश इसकी मिसाल देता है।उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा देना, उनसे सीधे संवाद करना और किसी गरीब को उजाड़े बिना विकास कार्य आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी नीति के कारण आज यूपी बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश बना है।
गीडा की स्थापना के बाद एक दशक तक ठप रहा काम
सीएम ने बताया कि गीडा की स्थापना 36 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन 1989 से 1998 तक इसकी औद्योगिक गतिविधियां लगभग बंद रहीं। धरना, प्रदर्शन और अव्यवस्था के कारण विकास रुक गया था। इसी दौरान गोरखपुर का खाद कारखाना बंद हुआ और इंसेफलाइटिस की बीमारी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान पहुँचाया।
दिसंबर में जमीन पर उतरेंगे 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और उत्तर प्रदेश भी उसी गति से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार आने के बाद यूपी को 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 15 लाख करोड़ के निवेश पहले से ही जमीन पर उतर चुके हैं। पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिसंबर में जमीन पर उतरने वाले हैं। इन निवेशों से लाखों नौजवानों को अपने ही जिले में रोजगार मिल रहा है।
बीमारू नहीं, अब 'अनलिमिटेड पोटेंशियल' वाला प्रदेश है उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब बीमारू नहीं, बल्कि भारत की सबसे तेज विकसित होती अर्थव्यवस्था है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, पहली रैपिड ट्रेन, सबसे अधिक मेट्रो सिटी और सबसे अधिक एयरपोर्ट यूपी में हैं। जेवर का एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी तैयार है, जिसका उद्घाटन जल्द होगा।
निवेश बढ़ने से नौकरी की बरसात
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में 15 लाख करोड़ के निवेश से डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी मिली है। सिर्फ गीडा में ही 40,000 युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि जितना निवेश बढ़ेगा, उतनी ही नौकरी के अवसर बनते जाएंगे।
पिछली सरकारों पर तुष्टिकरण और अराजकता का आरोप
सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटती थीं। गुंडागर्दी और अवैध कब्जा चरम पर था। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की और आज उन्हीं कब्जाई गई जमीनों पर फैक्ट्री बन रही है।
अयोध्या में धर्मध्वजा आरोहण-देशभर में उत्साह
सीएम योगी ने बताया कि 25 नवंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या में धर्मध्वजा आरोहित की, जिसे देख पूरा देश उत्साह से भर गया। उन्होंने कहा कि भारत अपनी विरासत पर गर्व करके ही आगे बढ़ सकता है। धर्मध्वजा आरोहण के दो दिन बाद ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।
पूर्वांचल में अब तेजी से हो रहा औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पूर्वी यूपी में उद्योग नहीं थे और जो थे वे बंद हो रहे थे। माफियागिरी के कारण निवेशक यहां आने से डरते थे। लेकिन 2017 के बाद हालात बदले और अब गोरखपुर-गीडा क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। पिछले आठ वर्षों में 500 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं, 11,618 करोड़ से अधिक निवेश आया और लगभग 40,000 युवाओं को नौकरी मिली। रिलायंस समूह, पेप्सिको, कोका-कोला और कई बड़ी कंपनियां यहाँ निवेश कर रही हैं।
गीता प्रेस को भी आवंटित हुई भूमि
सीएम योगी ने बताया कि भारत की सनातन परंपरा के प्रतीक ‘गीता प्रेस’ को भी गीडा में 10 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। नाइलिट के छात्रों को भी सर्टिफिकेट दिए गए। उन्होंने विश्वास जताया कि गीडा जल्द ही पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनेगा।
प्रदेश के औद्योगिक विकास में सीएम योगी का नेतृत्व अहम-नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी को अंधकार से निकालकर विकास के नए दौर में पहुंचाया है। गीडा आज एक मॉडल औद्योगिक विकास प्राधिकरण बन रहा है।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बोले- यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश का डंका
राकेश सचान ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों का तेजी से विकास हुआ है। सीएम युवा योजना का लक्ष्य भी पार कर लिया गया है।
धर्म की स्थापना से निवेश की बहार-सांसद रविकिशन
रविकिशन शुक्ल ने कहा कि जहां धर्म की स्थापना होती है, वहां निवेश और रोजगार बढ़ता है। उन्होंने बताया कि गीडा क्षेत्र, जहां पहले कब्रिस्तान का रास्ता खोजा जा रहा था, आज बड़े उद्योगों से चमक रहा है।
ट्रेड शो में दिखी यूपी की औद्योगिक प्रगति
स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय ट्रेड शो का उद्घाटन भी सीएम योगी ने किया। यहां 200 स्टॉल लगाए गए, जिनमें ओडीओपी, लघु उद्योग, भारी उद्योग तथा मेड इन यूपी उत्पादों की झलक दिखी। स्टॉलों ने लोगों को आकर्षित किया और उद्यमियों में उत्साह दिखा।


