वाराणसी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा पटेल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेम संबंध, प्रेग्नेंसी को लेकर विवाद और पति-पत्नी की साजिश में महिला की बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध की दुनिया में हर दिन नई कहानियां सामने आती हैं, लेकिन वाराणसी से सामने आया यह मामला रिश्तों, लालच और खौफनाक साजिश का ऐसा मिश्रण है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह जाए। यह कहानी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा पटेल, उसके प्रेमी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि चौहान की, जहां प्रेम संबंध अंततः निर्मम हत्या में बदल गया।

संतान की चाह ने बदल दी जिंदगी की दिशा

अनुपमा पटेल उर्फ सीता लक्ष्मणपुर के शारदा विहार कॉलोनी में अकेली रहती थीं। वह घर से पैकेट वाला दूध बेचकर जीवन यापन करती थीं। शादीशुदा होने के बावजूद उनके जीवन में एक खालीपन था—संतान की कमी। इसी दौरान कॉलोनी में किराए पर रहने वाले मोहित यादव से उनकी पहचान हुई। दूध लेने के दौरान बातचीत बढ़ी और यह नजदीकियां धीरे-धीरे शारीरिक संबंधों तक पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें: AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा

प्रेग्नेंसी को लेकर बढ़ा दबाव और विवाद

पुलिस जांच के मुताबिक अनुपमा मोहित के साथ गर्भवती होना चाहती थीं, लेकिन मोहित इसके लिए तैयार नहीं था। आरोप है कि इस मुद्दे पर अनुपमा लगातार दबाव बनाने लगीं और मना करने पर पुलिस में फंसाने की धमकी देने लगीं। इसी बीच मोहित की शादी अंजलि चौहान से हो गई, लेकिन इसके बाद भी अनुपमा का दबाव खत्म नहीं हुआ।

स्थिति से परेशान होकर मोहित ने पूरी सच्चाई अपनी पत्नी अंजलि को बता दी। दोनों ने मिलकर अनुपमा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। योजना के तहत 11 दिसंबर की सुबह दोनों पाण्डेयपुर स्थित मिश्रा होम स्टे में रुके। इसके बाद अंजलि घर से कुछ दूरी पर रुक गई, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से अनुपमा के घर में दाखिल हुआ।

सिल और ड्रम से किया हमला, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला

घर के भीतर मोहित ने पत्थर की सिल और स्टील के ड्रम से अनुपमा के सिर, चेहरे और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर वारदात को लूट का रूप देने की कोशिश की। मृतका के शरीर से सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी लेकर वे फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने बताया कि 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पति-पत्नी मोहित यादव और अंजलि चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से खून से सने कपड़े, लूटे गए सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और 73,640 रुपये नकद बरामद किए हैं।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं