ग्रेटर नोएडा में यूपीआईटीएस 2025 का समापन भव्य रहा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी अनस्टॉपेबल रनवे पर है। स्वदेशी अपनाने, ओडीओपी को प्रोत्साहन और विकसित भारत 2047 के संकल्प का किया आह्वान।
उद्योग, निवेश और स्वदेशी की नई उड़ान का साक्षी बना सोमवार का दिन, जब उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का तीसरा संस्करण भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे रनवे पर है जो अनस्टॉपेबल है। उन्होंने इसे न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की आर्थिक और सांस्कृतिक क्षमता का आईना बताया।
समावेशी विकास पर जोर, स्वदेशी को अपनाने का आह्वान
गोयल ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करें और ‘विकसित भारत 2047’ के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ भारतीय श्रम, भारतीय भूमि और हमारे कारीगरों की मेहनत से बने उत्पाद हैं। यही रोजगार सृजन का असली आधार है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद कानून-व्यवस्था सुधरी, फैक्ट्रियां दोबारा चलीं और निवेशकों का विश्वास लौटा। यही कारण है कि आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। उन्होंने कहा कि 2017 में ही राज्य में नया सवेरा हुआ और समावेशी विकास की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें: पहली बार दिखे हाई-टेक दमकल वाहन और फायर फाइटिंग रोबोट, लोगों ने की तारीफ
जीएसटी बचत उत्सव को बताया आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार
पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित “जीएसटी बचत उत्सव” को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स में कटौती उपभोक्ताओं के लिए नवरात्रि का सबसे बड़ा उपहार है। 22 सितंबर को हुए बदलावों को स्वतंत्रता बाद का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जो आने वाले दशकों तक याद किया जाएगा।
ओडीओपी योजना बनी ग्लोबल पहचान, यूनिटी मॉल से मिलेगा नया मंच
उन्होंने कहा कि यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना अब पूरे देश के 750 जिलों तक पहुंच चुकी है और 1200 से अधिक उत्पादों को वैश्विक पहचान दिला चुकी है। जल्द ही लखनऊ, आगरा और वाराणसी में विकसित होने वाले यूनिटी मॉल ओडीओपी उत्पादों को नई पहचान देंगे और महिला उद्यमियों तथा युवाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएंगे।
गोयल ने कहा कि यूपीआईटीएस इसलिए खास है क्योंकि इसमें उद्योगपतियों, निर्यातकों, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स और सरकार सबका संगम एक मंच पर हुआ। यही परफेक्ट मिक्स, यूपी की लगातार बढ़ती विकास यात्रा की असली पहचान है। उन्होंने आयोजन में योगदान देने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद, तेजी से बढ़ रहा औद्योगिक ढांचा
उन्होंने कहा कि पहले किसी साल 400-500 नई यूनिट्स लगती थीं, जबकि इस साल प्रदेश में 3000 से अधिक यूनिट्स लगने जा रही हैं। स्टार्टअप्स और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड व्यापार को बढ़ावा, कानून-व्यवस्था की मजबूती और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर ने यूपी को ग्लोबल ब्रांड्स का गढ़ बना दिया है।
उद्यमियों को दिलाया संकल्प - विकसित भारत 2047 की राह
समारोह के अंत में केंद्रीय मंत्री ने उद्यमियों और उद्यमशील युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी अपनाएं, ओडीओपी का प्रचार करें और जीएसटी बचत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने 11 वर्ष पहले 25 सितंबर को शुरू ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि अब लक्ष्य केवल 2047 तक विकसित भारत बनाना है।
यह भी पढ़ें: UP में पहली बार पूरे प्रदेश की स्पेशल डिश चखने उमड़ रहे लोग, बिजनेस वुमन खुद बना रहीं
