सार
नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर उनको न्यू ईयर का कैलेंडर-डायरी भेंट करने के साथ ही महाकुंभ का इनविटेशन भी दिया। सीएम ने महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश और महाकुंभ से जुड़ा साहित्य भी गिफ्ट किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर नए साल की बधाई के साथ महाकुंभ का आमंत्रण व गिफ्ट दिया।
दिल्ली पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से यूपी सदन में मुलाकात की। यहां उनको महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया।
जनरल वीके सिंह के बाद योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उनको इनवाइट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनको नए साल की बधाई प्रेषित करने के साथ ही महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह व अन्य गिफ्ट दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम व वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी महाकुंभ का आमंत्रण दिया और चर्चा की।
महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित है। इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारियां की है। करोड़ों लोग महाकुंभ में आते हैं।
यह भी पढ़ें: