गर्मी में बारिश से तबाही : यूपी में 13 लोगों की मौत, अयोध्या में भयानक कहर
uttar pradesh weather updates : उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफ़ान ने तबाही मचाई, 24 घंटों में 13 लोगों की जान गई। अयोध्या और बाराबंकी ज़िलों में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है।

45 डिग्री तापमान के बीच यूपी में बारिश का कहर
एक तरफ पूरे देश में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। राजस्थान के बीकानेर और बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री पार तक जा पहुंचा है। वहीं उत्तर प्रदेश में तो बेमौसम बारिश ने कहर बरपा रखा है।
यूपी में 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत
भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश ने कहर बरपा रखा है। आंधू-तूफान और बिजली की वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो गई।
अयोध्या और बाराबंकी में ज्यादा मौतें
अयोध्या और बाराबंकी में बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। यहां गुरुवार शाम तेज आंधी और बारिश से हुए हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वहीं किसानों को लाखों का नुकसान भी हुआ है।
यूपी के इन 13 जिलों में हुई बारिश
बता दें कि गुरुवार रात यूपी के जिन इलाकों में बारिश हुई है। उनमें अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अमेठी और लखीमपुर समेत 13 शहर शामिल हैं। यहां बारिश की वजह से हुए हादसों में लोगों की जान गई है।
यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में देर रात तक आंधी और बारिश की संभावना जताई है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ओले भी गिरने की आशंका है।
सीएम योगी आदित्यनाथ दिए सख्त निर्देश
कुदरत के कहर को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के डीएम और बाकी के अफसरों को अलर्ट कर रखा है। साथ ही राहत कार्यों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। सीएम ने चिंता जताते हुए कहा-फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
लखनऊ में चल रहीं तेज हवाएं
एक तरफ यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। तो राजधानी लखनऊ में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने दिनभर इसी तरह हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

