सार
यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास के द्वारा अपनी बहू को छत से धक्का दे दिया गया। घायल बहू को इलाज के बाद घर भेजा गया है।
वाराणसी: अर्दली बाजार में उल्फत बीबी के हाता के निवासी एक परिवार की बहू को अपने माता-पिता को भिखारी कहे जाने का विरोध करना भारी पड़ गया। बहू के विरोध पर सास ने उसे मकान के प्रथम तल की छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद घायल हुई बहू को उपचार के लिए पड़ोसियों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बहू को घर वापस भेज दिया गया। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
सास-ससुर के साथ रहती है बहू
गौरतलब है कि बलिया की युवती का विवाह दो साल पहले अर्दली बाजार के उल्फत बीवी के हाता निवासी युवक के साथ हुआ था। दोनों की आठ माह की एक बच्ची भी है। महिला का पति सऊदी अरब में निवास करता है और वह यहां अपने सास-ससुर के साथ रहती है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास अक्सर बहू के माता-पिता को भिखारी कहकर ताना मारती थी। इसी बात को लेकर बहू ने नाराजगी जताई। इसके बाद नाराज सास ने उसे नीचे ढकेल दिया। घटना के बाद दर्द से कराह रही बहू को पड़ोसी उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
पुलिस को नहीं मिली कोई भी शिकायत
इस घटना के बाद इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने फैंटम दस्ते को मौके पर भेजा। हालांकि बहू के पक्ष से कोई भी नहीं मिला। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि सास अक्सर बहू के साथ विवाद करती रहती है। इसी कड़ी में उसके द्वारा बहू को छत से ढकेल दिया गया। पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति बहुत ही कम घर आता है। वह सऊदी में रहकर काम धंधा करता है और छुट्टियों में ही घर आता-जाता है।
होली पर होती है यह 163 साल पुरानी अनूठी परंपरा, घोषित की गई है विश्व धरोहर