Varanasi News : उत्तर प्रदेश के पुलिस ने एक 65 साल के एक ऐसे हैवान को गिरफ्तार किया है, जिस पर वाराणसी में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी मासूम को नींद में ही उठाकर ले गया था।
वाराणसी। वाराणसी में 9 वर्ष की बच्ची के साथ घिनौना कृत्य करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने 65 वर्षीय हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि घर में सो रही बच्ची को नींद में उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया है, उसके बाद फिर वापस छोड़ दिया है। घटना के जानकारी होने पर कोतवाली थाने पर परिजनों ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई।
बड़ी बहन ने पुलिस को बताया मासूम का दर्द
कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 9 वर्षीय मासूम के साथ एक कथित हकीम के द्वारा दरिंदगी करने को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। मासूम बच्ची के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने 65 वर्षीय आरोपी हकीम को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले सौंप दी। इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली दयाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हकीम के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं बच्ची के मेडिकल मुआयना के आधार पर विवेचना कोर्ट में प्रस्तुत की जायेगी।
सो रही बच्ची को उठा ले गया था दरिंदा
मासूम की बड़ी बहन ने बताया कि मां का निधन हो चुका है। पिता और चार भाई बहनों के साथ वह रहती है। पीड़िता की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन घर में सोई थी। बुधवार भोर में कटेहर इलाके में रहने वाला 65 वर्षीय महमूद अली वहां पहुंचा और बच्ची को सो रही थी उसको उठा कर अपने साथ घर ले गया। जहां पर महमूद ने गंदा काम किया। बच्ची किसी प्रकार वहां से भाग कर घर आई और अपने परिजनों को आपबीती बताई।
जब रेपिस्ट को उसके घर से पकड़ा
जिसपर मासूम के परिजनों के साथ स्थानीय लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़ कर कोतवाली थाने ले गए। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के साथ उसका मौखिक और वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज किया जायेगा। आरोपी महमूद के खिलाफ पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)

