सार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति को बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठना महंगा पड़ गया। बारिश में भी वह सड़क से नहीं हटा तो एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक व्यक्ति को थाने के सामने बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे देखा जा सकता है। एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद वह जमीन पर गिर जाता है। लोग उसे उठाने की जगह ताने मारते हैं।
घटना प्रतापगढ़ के एक व्यस्त सड़क की है। यहां एक आदमी बीच सड़क पर प्लास्टिक की कुर्सी लगाकर बैठ गया। उस समय बारिश भी हो रही थी। उसके पास से गाड़ियां गुजर रही थी, लेकिन वह हट नहीं रखा था। वह सिर्फ काले रंग की पैंट पहने था।
सड़क पर कुर्सी लगाए बैठा था युवक, ट्रक ने मार दी टक्कर
17 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि वह व्यक्ति सड़क पर इस तरह बैठा था मानों खुद को बड़ा नवाब समझ रहा हो। आसपास मौजूद लोगों ने उससे हटने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच एक ट्रक आया। उसने कुर्सी में हल्की टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्लास्टिक की कुर्सी टूट गई और वह व्यक्ति सड़क पर गिर गया। ट्रक ड्राइवर नहीं रुका। आसपास मौजूद लोगों ने भी उसे कहा कि बढ़ते रहो। इस बीच चंद सेकंड पहले कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जमीन पर गिरा हुआ था। वह ट्रक की ओर देख रहा था। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कह रहे हैं कि नवाब बनने चले थे, ट्रक वाले ने औकात दिखा दी।
पुलिस ने बताया मानसिक रूप से बीमार है युवक
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है। युवक को टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान की जा रही है। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।
यह भी पढ़ें- Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट