सार
प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ 2025, इस बार सबसे ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। कुंभ में देश ही नहीं-विदेशों से भी लोग साधु और बाबाओं के दर्शन कर गंगा में डुबकी ल गाने आते हैं। इस दौरान कई अद्दभुत संत और भक्त भी देखे जाते हैं। इसी बीच एक राम धुन वाले साधु की चर्चा पूरे प्रयागराज में हो रही है। तो आइए जानते हैं कौन हैं यह बाबा...
बाबा का बेटा सुप्रीम कोर्ट का नामी वकील
राम राम की धुन जप रहे यह बाबा राजस्थान से चलकर प्रयागराज संगम नगरी पहुंचे पहुंचे हैं। वह लोगों को राम नाम की खेती करने को कह रहे हैं। राम धुन करने वाले इन साधु का बेटा सुप्रीम कोर्ट का नामी वकील है। लेकिन वह राम के भक्ति में कुछ इस तरह लीन हैं कि उन्होंने घर-परिवार सब छोड़ दिया है। उन्होंने गंगा के तट को ही अपना घर बना लिया है। वह इसी संगम की रेतीली मैदान में नंगे पांव घूमते नजर आते हैं।
बेहद खास होने वाला इस बार का मुहाकुंभ
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अनोखी भक्ती का नजारा देखने को मिलेगा। ऐसे में इस बार का यह कुंभ कई मायनों में सबसे अलग होगा। लखपत से लेकर करोड़पति तक संगम के तट पर सेवा करते नजर आएंगे। कई तो बड़े बड़े रिटायर अधिकारी भी रेत पर नंगे पैर चलते नजर आएंगे।
महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू
बता दें कि आधिकारिक तौर पर महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा। 14 जनवरी को पहली गंगा शाहीस्नान होगा। जिसमें अभी एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त है, लेकिन अभी से इस पर देश-विदेश की मीडिया कवर करने लगी है। लोगों ने प्रयागराज में ठहरने के लिए होटल बुक कर लिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से हजारों की संख्या में पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तेनात हैं। ड्रोन से लेकर एआई निगरानी करेंगे।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: प्रयागराज की डोम सिटी में नहीं ले जाएं ये चीजें, गलती पड़ेगी भारी