सार
राष्ट्रीय लोक दल के दो विधायक जल्द ही योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं। ये विधायक अशरफ अली और राजपाल बालियान हैं। जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।
मेरठ. भारतीय जनता पार्टी जल्द ही दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने की घोषण करने वाली है। ये दो विधायक रालोद के हैं। जो योगी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें मंत्री बना दिया जाएगा।
अमित शाह से हुई मुलाकात, अब पीएम मोदी से मिलेंगे
जानकारी के अनुसार रालोद भी एनडीए का हिस्सा बन गया है। अब आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की जल्द की पीएम मोदी से मुलाकात होगी। इससे पहले जयंत सिंह की केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है। जिसके बाद गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। सिर्फ अब घोषणा होनी बाकी है। पीएम मोदी से चर्चा होने के बाद ही पीएम मोदी या अमित शाह द्वारा रालोद के एनडीए में शामिल होने की घोषणा करेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल के विधायक पहुंचे दिल्ली
इससे पहले रालोद के सभी 9 विधायकों को चौधरी जयंत सिंह ने दिल्ली बुलाया था। जहां लोकसभा चुनाव की आगामी राणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान अनिल कुमार पुरकाजी,राजपाल बालियान बुढ़ाना, चंदन चौहान मीरापुर, मदन भैया खतौली, प्रसन्न चौधरी शामली, अशरफ अली थानाभवन, गुलाम मोहम्मद सिवाल खास, डॉ अजय कुमार छपरौली और प्रदीप गुडडू सादाबाद दिल्ली आए थे। इसके बाद गठबंधन को लेकर हुई चर्चा में रालौद के दो विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने की बात तय हुई। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री तो दूसरा राज्यमंत्री बनाया जाएगा।