Haridwar Kabaddi Star Accident: हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान कबड्डी स्टार दीपक हुड्डा तेज बहाव में बह गए, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और भगवान की कृपा से उनका चमत्कारिक रेस्क्यू हुआ। घटना का वीडियो वायरल, हर कोई कह रहा-ये तो भगवान का चमत्कार है!

Deepak Hooda Ganga Rescue: हरिद्वार की पावन धरती पर सावन शिवरात्रि के अवसर पर स्नान करने पहुंचे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी। सुबह जब वे अपने परिजनों के साथ गंगा तट पर स्नान कर रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसला और वे गंगा के तेज बहाव में बहने लगे।

कौन हैं दीपक हुड्डा और वो हरिद्वार क्यों गए थे? 

दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी हैं। वर्तमान में वह भाजपा से भी जुड़े हुए हैं। सावन शिवरात्रि के अवसर पर वे अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे, जहां यह खौफनाक हादसा हुआ।

दीपक हुड्डा के साथ क्या हादसा हुआ? 

गंगा किनारे स्नान के दौरान दीपक हुड्डा का अचानक पैर फिसल गया। तेज बहाव के कारण वह नदी में बहने लगे। गंगा की धार इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में वे गहरे पानी में चले गए। लोगों की नजरों के सामने एक राष्ट्रीय खिलाड़ी लहरों के बीच संघर्ष कर रहा था।

Scroll to load tweet…

दीपक हुड्डा को किसने और कैसे बचाया? 

घटनास्थल पर तैनात उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्परता दिखाई। जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बिना देर किए गंगा में कूदकर दीपक हुड्डा को बाहर निकाला। उनका रेस्क्यू वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्या दीपक हुड्डा को कोई चोट आई?

गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू हो गया और दीपक हुड्डा को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, घटना के बाद वे काफी भावुक दिखे और उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना अनुभव था।

Scroll to load tweet…

क्या दीपक हुड्डा ने रेस्क्यू पर प्रतिक्रिया दी? 

जी हां, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं भगवान शिव और उत्तराखंड पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। कुछ सेकंड और होते, तो शायद आज मैं जिंदा न होता।”

इस घटना का वीडियो कहां देखा जा सकता है? 

वीडियो वायरल, पुलिस की बहादुरी को सलाम उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रेस्क्यू का वीडियो पोस्ट किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। लोग पुलिस की बहादुरी और तत्परता की सराहना कर रहे हैं।