PBKS vs RR Highlights: राजस्थान ने पंजाब को उनके घर में किया ढेर, 50 रनों से जीता मैच, नहीं चला अय्यर-मैक्सवेल का बल्ला
Apr 05 2025, 03:32 PM ISTIPL 2025 PBKS vs RR Preview, Indian Premier League 2025 18th Match: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है। 206 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। PBKS को सीजन की पहली हार मिली है, जबकि RR लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है।