सार
भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बुधवार को तमिलनाडु में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। वे तमिलनाडु में कई चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। योगी गुरुवार को केरल में रोड शो और जनसभाएं लेंगे। योगी की रैलियों के दौरान भारी भीड़ देखी जा रही है।
चेन्नई, तमिलनाडु. भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ अब दक्षिण में चुनावी प्रचार पर हैं। वे बुधवार को तमिलनाडु में कई चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को वे केरल में रोड शो और जनसभाएं लेंगे। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती बाकी राज्यों-तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के चुनाव के साथ 2 मई को होगी। योगी की आक्रामण भाषण शैली लोगों में चर्चा का विषय रहती है। इसी वजह से उन्हें दक्षिण में चुनाव प्रचार करने लाया गया है।
कोयंबटूर में बोले योगी
- प्रधानमंत्री और निर्मला सीतारमण जी ने कोयंबटूर में डिफेंस कॉरिडोर को स्थापित करने में जो योगदान दिया, उसी का परिणाम है कि जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो विंग कमांडर अभिनंदन भी इसी तमिलनाडु की धरती से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने का काम करते हैं।
- जब हम तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को देखते हैं, तो पाते हैं कि वे माताओं का अपमान करते हैं और उनके लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं हो सकता है।
गुरुवार को योगी का कार्यक्रम
- 1 अप्रैल को सीएम योगी का केरल चुनावी दौरा...
- 11.20 बजे हरिपद विधानसभा कायमकुलम में जनसभा
- अदूर में रोड शो 12.45 बजे से 1.30 बजे तक
- 3 बजे से कझककोट्टम में रोड शो
- कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक रोड शो 4.20 बजे से 5.20 बजे तक
- कट्टाकडा में सभा शाम 6 बजे से शाम 6.45 बजे तक
- योगी शाम 7.30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10.15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे