सार

एयरटेल ने भारत में 5जी सेवाओं को शुरू करने के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करने के लिए अपनी प्रीपेड योजनाओं को लगभग 25 प्रतिशत की न्यूनतम वृद्धि के साथ संशोधित किया है। 26 नवंबर से, आपको एयरटेल की सेवाओं का उपयोग करने के लिए अपने प्रीपेड रिचार्ज पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

टेक डेस्क भारतीय एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान में टैरिफ़ बढ़ोतरी की है। एयरटेल ने वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो से आगे टैरिफ बढ़ा दिया है। यह वोडाफोन आइडिया के लिए टैरिफ बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। एयरटेल का बेस प्लान जो 79 रुपए में आता था वो अब 99 रुपए में उपलब्ध होगा। हमने यहां आपके लिये कुछ रिचार्ज के बारे में लिस्ट दी है जिससे आप सही और किफ़याती रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं। इसका प्रतिद्वंद्वी, Jio, प्रीपेड योजनाओं में समान सुविधाएं प्रदान करता है, हम आपको पैसे बचाने में मदद करने के लिए एयरटेल और जियो की योजनाओं की तुलना करेंगे।

वोडा आईडिया के मौजूदा प्लान और एयरटेल का नया प्लान

आपको बता दें कि एयरटेल का सबसे सस्ता टैरिफ प्लान पहले 79 रुपए का आता था अब इसकी कीमत बढ़ाकर 99 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में आपको 28 दिन वैलिडिटी के साथ 99 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। 200 MB का डेटा भी दिया जाता है। वही जियो में आपको 99 रुपए में 2 GB डेटा और अनलिमिटेड जियो टू जियो ट्रू कॉल मिलता है। इस प्लान में आपको कुल 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं अगर आजो वोडाफोन आइडिया में 1 महीने का टैरिफ प्लान 49 रुपए का आटा है जिसमें 38 रुपए का टॉकटाइम और 300 MB कुल डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

एयरटेल, वोडाआइडिया और जियो का 149 रुपए वाला प्लान

आपको पता है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी की है। 149 रुपए वाला प्लान अब आपको 179 रुपए में मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको 2GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग के साथ 100 SMS रोजाना मिलते हैं। वहीं अगर जियो की बात करें तो 149 रुपए वाले प्लान में आपको रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। वहीं वोडाआइडिया के 149 रुपए वाले प्लान में कुल 2 GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग मिलती है। डेली आपको 100 SMS भी मिलते हैं इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

एयरटेल का नया 449 रुपए वाला प्लान और जियो का 399 रुपए वाला प्लान और वी का 449 रुपए वाला प्लान

एयरटेल का 449 रुपए वाला प्लान की कीमत बढ़ाकर 549 रुपए कर दी गई है। वही अगर बात करें इस प्लान की तो इसमें आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 2 GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। वहीं जियो के 399 रुपए वाले प्लान में आपको रोजाना 1.5 GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। वहीं वोडाफोनआइडिया के 449 रुपए वाला प्लान जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है उसमें आपको रोजाना 2 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

एयरटेल, वी और जियो के 84 दिन वाले प्लान

एयरटेल का 598 रुपए वाला प्लान जिसकी कीमत अब 719 रुपए हो गई है। इस प्लान में आपको रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग  और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। वहीं Jio में आपको यही बेनिफिट्स सिर्फ 555 रुपए में मिल जायेगा जिसमें रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है। वहीं वी के 599 रुपए वाले प्लान में आपको रोजाना 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है। अगर आप Jio यूजर हैं तो आप सीधे 155 रुपए बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें.

Recharge Plan: Jio Phone के इस प्लान में आपको मिलेगा 56GB डेटा, क़ीमत सिर्फ़ 152 रुपए

फोन से करना चाहते हैं बस कॉलिंग तो चुनिए ये ऑप्शन, चुकानी होगी बस इतनी कीमत, डेटा भी मिलेगा

धमाका ऑफर ! Airtel के इस प्लान में मिलेगा एक्स्ट्रा 500 MB डेटा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल