सार
Amazon Alexa पर अब आप Amitabh Bachchan से सीधे बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको 149 रुपये की सालाना कीमत देनी होगी।
टेक डेस्क: Amazon अब अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसके जरिए आप बॉलीवुड के महान नायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बात कर सकते हैं। जी हां, अमेजन ने गुरुवार को ऐलान किया है कि, भारत का पहला सेलिब्रिटी वॉयस फीचरिंग अमिताभ बच्चन की आवाज में 19 अगस्त से एलेक्सा पर उपलब्ध हो चुका है। यानी अब आप अमिताभ बच्चन से एलेक्सा पर बात कर सकते हैं। बता दें कि, यह फीचर शुरुआत में 2019 में अमेरिकी एक्टर और डायरेक्टप सैमुअल एल जैक्सन की आवाज के साथ अमेरिका में आया था। अब भारत में इसे अमिताभ बच्चन की आवाज में लॉन्च किया गया है।
Alexa पर अमिताभ बच्चन की आवाज का इस्तेमाल कैसे करें
Amazon ने अमिताभ बच्चन की आवाज को एलेक्सा पर एक साल के लिए 149 रुपये (MRP 299 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया है। सेलिब्रिटी की आवाज खरीदने के लिए आपको एलेक्सा, अमिताभ बच्चन से मेरा परिचय कराना (Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan) कहने की जरूरत है। आप इसे सीधे अमेजन साइट से भी ले सकते हैं। एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आप अमित जी के साथ बातचीत शुरू कर पाएंगे। आप बच्चन की आवाज के साथ "अमित जी" शब्द का उपयोग करके भी बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स “अमित जी” को उनके लिए गाने बजाने, अलार्म सेट करने और मौसम की अपडेट प्राप्त करने के लिए भी कह सकते हैं।
इसके साथ ही आप बच्चन की आवाज को उनके जीवन की कहानियों, उनके पिता और लोकप्रिय भारतीय कवि हरिवंश राय बच्चन की कविताओं के चयन, टंग ट्विस्टर्स और यहां तक कि उनके पसंदीदा गानों को सुनने के लिए एक्सेस कर सकते हैं। तो आज ही अपने एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की वाइज एक्टिव करें और उनकी आवाज सुन, उनसे डायरेक्ट बात करें।
ऐसे एक्टिव करें अमित जी आवाज
- सबसे पहले एलेक्सा को कमांड दें और कहे कि एलेक्सा, अमिताभ बच्चन से मेरा परिचय कराना" (Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan)
- इसके बाद एलेक्सा आपको जो इंस्ट्रक्शन दें, उसे ध्यान से सुनें।
- इसके बाद एलेक्सा से कहें, इनेबल अमित जी।
- अब अपने अमेजन ऐप में जाएं और एलेक्सा सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स टैब में जाकर एलेक्सा सेक्शन पर क्लिक करें और फिर अमित जी वेक वर्ड को इनेबल करें।
- इसे एक्टिव करने के बाद आप अमित जी को कोई भी कमांड दे सकते है और उनके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
- आप अमित जी से हिंदी और अंग्रेजी में सवाल पूछ सकते हैं। भाषा बदलने के लिए आपको एलेक्सा की सेटिंग्स में जाना होगा।
प्रतिबंधित सामग्री नहीं हटाने पर रूस ने गूगल पर लगाया 40 लाख रुपए का जुर्माना