सार
साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने Galaxy A52s 5G फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी 3 सितंबर से होगी।
टेक डेस्क: टेक्नोलॉजी फैंड्री दुनिया में आजकल हर दिन मार्केट नए-नए मोबाइल आते रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा ट्रस्टवर्दी और किफायती फोन की अगर बात की जाए तो सैमसंग एक विश्वसनीय ब्रांड है। इसके फोन ड्यूरेबल होने के साथ ही शानदार फीचर से लैस भी होते हैं। हाल ही में साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने Galaxy A52s 5G फोन लॉन्च किया है। बता दें कि यह फोन मार्च में लॉन्च हुए गैलेक्सी A52 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। यानी कि इसमें पहले के मुकाबले बेहतरीन प्रोसेसर और अपडेटेड सॉफ्टवेयर यूज किए गए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस शानदार फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...
फीचर्स
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ सुपर sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन OneUI 3 कस्टम OS पर चलता है और रैम प्लस, सैमसंग नॉक्स और एन्हांस्ड क्विक शेयर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। ये फोन 159.9 x 75.1 x 8.4 मिमी और 189 ग्राम वजन का है। इसमें एक ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन को ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑस वॉयलेट और ऑसम मिंट कलर में लॉन्च किया है।
कैमरा
Samsung Galaxy A52s 5G फोन के कैमरा की बात की जाए, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो प्राइमरी कैमरा 64एमपी सेंसर (एफ/1.8 अपर्चर) है। इसे 12MP सेंसर (f/2.2 अपर्चर) और दो 5MP सेंसर (f/2.4 अपर्चर) कैमरे दिए गए है। सेल्फी के लिए आगे की तरफ, पंच होल कैमरा डिजाइन में 32MP कैमरा दिया गया है।
कीमत
यूके में Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत 409 पाउंड है। यानी भारत में ये फोन 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 41,800 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कस्टमर सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। फोन की डिलीवरी 3 सितंबर से होगी।
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित सामग्री नहीं हटाने पर रूस ने गूगल पर लगाया 40 लाख रुपए का जुर्माना
Whatapp ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब पैसे ट्रांसफर करना होगा और भी इंटररेस्टिंग