सार

ऐपल (Apple) ने मोस्टअवेटेड मोबाइल फो iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स लंबे समय से इस हैंडसेट का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। वहीं, प्रो सीरीज में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max हैं।

Apple iPhone 14 Price: ऐपल (Apple) ने मोस्टअवेटेड मोबाइल फो iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स लंबे समय से इस हैंडसेट का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। वहीं, प्रो सीरीज में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। आइए जानते हैं iPhone 14 की कीमत और इसमें क्या-क्या फीचर्स मौजूद हैं। 

इतनी है iPhone 14 की कीमत : 
iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए रखी गई है। इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए है। दूसरी ओर, iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए, जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए है।

iPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स की कीमत : 
ऐपल के iPhone 14 Pro के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए है। वहीं, इसके 256 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत 1,39,900 रुपए है। 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए है, जबकि 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपए है। iPhone दूसरी ओर, iPhone 14 Pro Max के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए है। 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए है। 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए है, जबकि  1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए है।

कब से शुरू होगी iPhone 14 की बुकिंग : 
बता दें कि iPhone 14 सीरिज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं, इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की बिक्री 16 सितंबर से, जबकि प्लस वेरिएंट की 7 अक्टूबर से 
शुरू होगी। 

क्या हैं iPhone 14 सीरज के फीचर्स?
ऐपल के iPhone 14 में 6.1 inch की स्क्रीन दी गई है, जबकि प्लस वेरिएंट में 6.7 inch की स्क्रीन है। दोनों ही मॉडल्स में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 12MP का है। इसके अलावा इसमें 12MP का सेकेंड्री लेंस भी दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 12MP का TrueDepth कैमरा दिया है। दोनों ही फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मौजूद है। वहीं, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स में कंपनी ने अपने लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स हैं। इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 

ये भी देखें : 

बिना चार्जर ग्राहकों को iPhone बेच रही थी कंपनी, इस देश ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना