सार
अगर आप 20,000 रुपए की रेंज में स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह हैं वो 5 स्मार्टफोन जिसमें आपको मिलते हैं तमाम फीचर्स।
टेक डेस्क Poco X3 Pro : इसी साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस समार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच क का है। फ़ोन में 5160 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं फ़ोन में 48 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ़ोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
IQ00 Z3: फ़ोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये फ़ोन भी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फ़ोन में 4,400 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 64 MP का है।
Motorola Moto G60: मोटोरोला का ये फ़ोन 17,999 रुपए से शुरू होता है। इसे इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। फ़ोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 108 MP का है जबकि सेकेंड्री कैमरा 32 MP का दिया गया है।
Realme 8s: इस फ़ोन की शुरुआती क़ीमत 17,999 रुपए है। फ़ोन 6.5 इंच की बड़ी डिस्पले के साथ आता है। फ़ोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 64 MP का दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 10 Pro Max: साल की शुरुवात में इस फ़ोन को लॉन्च किया गया था। फ़ोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गर्इ है। फ़ोन में 5020 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 MP का दिया गया है और 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें.
Vivo Watch 2: लॉन्च से पहले लीक हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, 4G जैसे फ़ीचर्स ने लुटे सबके दिल
एंड्रॉइड यूज़र के बाद अब आईओएस यूज़र के लॉन्च हुआ Netflix Game
Moto G Power 2022: लॉन्च होने से पहले ही लीक हुआ ये स्मार्टफोन,108 MP धांसू कैमरे से होगा लैस