सार

फेसबुक के ले-आउट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक, सितंबर से फेसबुक का क्लासिक वर्जन बंद हो जाएगा। कंपनी वेब यूजर इंटरफेस में कई बदलाव करने जा रही है। 

टेक डेस्क। फेसबुक के ले-आउट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक, सितंबर से फेसबुक का क्लासिक वर्जन बंद हो जाएगा। कंपनी वेब यूजर इंटरफेस में कई बदलाव करने जा रही है। वहीं, फेसबुक के नए इंटरफेस को लेकर यूजर्स की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कंपनी का कहना है कि सितंबर से यूजर्स के पास फेसबुक क्लासिक यूज करने का कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। 

सामने आएगा नया लुक
कंपनी का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के नए ले-आउट पर पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा है। कंपनी का कहना है कि फेसबुक में कई तरह के इम्प्रूवमेंट किए जा रहे हैं। कंपनी ने इसे लेकर लोगों से फीडबैक भी मांगा है। क्लासिक फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को स्क्रीन पर एक मैसेज भी मिल रहा है, जिसमें कहा गया है कि आने वाले समय में नए फेसबुक का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

क्या होंगे बदलाव
कंपनी के मुताबिक, नए फेसबुक में न्यूजफीड पहले के मुताबिक ज्यादा वाइड होगा। इसमें लोडिंग टाइम भी कम लगेगा। खास बात यह है कि इसमें डार्क मोड भी दिया गया है, जो अब लगभग सभी पॉपुलर ऐप्स में आ चुका है। नए फेसबुक यूजर इंटरफेस के सेंटर में न्यूजफीड है, जो पहले की तुलना में नैरो है। इसमें इंटिग्रेटेड मैसेंजर दिया गया है और आइकॉन को भी बदला गया है। नए फेसबुक वेब का ले-आउट मोबाइल इंटरफेस से मिलता-जुलता है। 

क्या कहना है यूजर्स का 
फेसबुक के ले-आउट में बदलाव को लेकर यूजर्स का रिस्पॉन्स ज्यादा बढ़िया नहीं है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फेसबुक के नए ले-आउट को नापसंद किया है। यूजर्स का कहना है कि क्लासिक फेसबुक कहीं बेहतर है। नया ले-आउट मोबाइल की तरह ही लगता है। इस वजह से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर क्लासिक फेसबुक के लिए ही अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं और उसकी मांग कर रहे हैं।