सार
रिसर्चर टॉमी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये खुलासा किया है कि क्रोम डिफॉल्ट एन्ड्रॉयड यूज़र के मोशन सेंसर को शेयर कर रहा है। इससे पहले फेसबुक पर भी यूज़र का डेटा और आईफ़ोन यूजर का डेटा ट्रैक करने का आरोप लगा था। लेकिन अब यही आरोप गूगल क्रोम पर लगाया गया है।
टेक डेस्क. दुनिया की लगभग आधी आबादी विंडो, मैक, एंड्राइड और आईओएस जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर Google Chrome का इस्तेमाल करती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र यूज़र को बिना बताये उनके प्राइवेट डेटा को जुटा रहा है। फोर्ब्स ने अपनी नई रिपोर्ट में ये कहा है कि गूगल क्रोम अलग-अलग स्थानों को समझने के लिए यूज़र के डेटा का इस्तेमाल कर रहा है।
ऐसे चुरा रहा आपका डेटा
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पर लोगों के डेटा को माइन करने और आईफोन यूजर्स की गतिविधियों पर नज़र रखने का आरोप लगने के बाद यह रिपोर्ट आई है। कंपनी ने हर समय डिवाइस के एक्सेलेरोमीटर में टैप करके ऐसा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज आईफोन की प्राइवेसी सेटिंग्स में ट्रैकिंग ऑप्शन को बंद करने के बाद भी यूजर्स को ट्रैक करता है। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एपल ने अपने iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए एप ट्रैकिंग को ऑफ करने की सुविधा दी थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि फेसबुक ने बंद होने के बाद भी डेटा को ट्रैक करने का एक तरीका खोज लिया है।
एंड्रॉइड यूजर हैं निशाने पर
इससे पहले, ट्रिनिटी कॉलेज, डबलिन की एक एक्सपेरिमेंट रिपोर्ट में iPhone और Google Pixel फोन के डेटा की तुलना की गई है। रिपोर्ट से डेटा निकाला कि Google अपने Android यूज़र से iPhone की तुलना में 20 गुना अधिक डेटा लेता है। हालांकि, क्रोम ने बाद में इस रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। यह एक्सपेरिमेंट मोबाइल हैंडसेट की प्राइवेसी को लेकर किया गया है।
यह भी पढ़ें.
Honor X30i: धमाल मचाने आ गया तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ ये धांसू 5G फ़ोन
इंडिया में जल्द आ रहा OnePlus Nord 2 Pac-Man लिमिटेड एडिशन, लोग बोलें क्या मस्त फ़ोन है यार
Vivo V23e: गज़ब कैमरे के साथ लांच होगा ये धांसू स्मार्टफोन, लीक से हुआ खुलासा