गूगल अब जीमेल एड्रेस (@gmail.com से पहले का हिस्सा) बदलने की सुविधा दे रहा है। पुराना डेटा सुरक्षित रहेगा। यह बदलाव 12 महीने में एक बार और अकाउंट के जीवनकाल में कुल 3 बार ही किया जा सकता है।

बहुत से लोग चाहते होंगे कि काश वे अपना पुराना जीमेल एड्रेस बदल पाते, जो उन्होंने कभी निकनेम या जन्मतिथि से बनाया था। प्रोफेशनल कामों के लिए ऐसे 'ओल्ड फैशन' जीमेल एड्रेस इस्तेमाल करना अब कई लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है। गूगल ने अब लाखों जीमेल यूजर्स की इस परेशानी को दूर कर दिया है। गूगल ने 17 जनवरी, 2026 से दुनिया भर में यह फीचर जारी करना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स @gmail.com से पहले का हिस्सा बदल सकते हैं। यह जीमेल आईडी एडिट करने का फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिल जाएगा। आइए, विस्तार से जानते हैं कि आप अपना पुराना जीमेल एड्रेस कैसे एडिट कर सकते हैं।

जीमेल ने आपके प्राइमरी ईमेल एड्रेस, यानी @gmail.com से पहले के हिस्से को एडिट करने की सुविधा दी है। इसका मतलब है कि अब आप जीमेल एड्रेस का पहला हिस्सा आसानी से एडिट करके नया बना सकते हैं। जीमेल के इतिहास में यह पहली बार है कि आईडी एडिट करने का कोई फीचर आया है। आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि आईडी अपडेट करने पर आपके पुराने ईमेल, फोटो, वीडियो या दूसरी फाइलें डिलीट हो जाएंगी। गूगल गारंटी देता है कि आपके पुराने जीमेल एड्रेस के सभी ईमेल और फाइलें सुरक्षित रहेंगी।

लेकिन, आप जब चाहें तब अपना जीमेल एड्रेस एडिट नहीं कर सकते। गूगल ने इस नए फीचर को कुछ सख्त नियमों के साथ पेश किया है। एक बार अपना प्राइमरी जीमेल एड्रेस बदलने के बाद, आप अगले 12 महीने यानी एक साल तक इसे दोबारा नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा, एक जीमेल अकाउंट के पूरे जीवनकाल में आप सिर्फ तीन बार ही प्राइमरी एड्रेस यानी @gmail.com से पहले का हिस्सा बदल सकते हैं।

जीमेल एड्रेस कैसे बदलें?

1. अपना जीमेल एड्रेस बदलने के लिए, सबसे पहले अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र से myaccount.google.com/google-account-email पर जाएं।

2. अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।

3. ऊपर बाईं ओर 'Personal Info' ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. नीचे स्क्रॉल करें और 'Email' सेक्शन के तहत 'Google Account email' पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको 'Change Google Account email' का ऑप्शन दिखेगा। अगर यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो जल्द ही दिखने लगेगा।