Storage Full? बिना फोटो डिलीट किए फोन की स्टोरेज खाली करें, जानिए ये आसान ट्रिक
मोबाइल में बार-बार “Storage Full” का मैसेज आ रहा है? फोटो-वीडियो डिलीट किए बिना भी फोन में 5GB से 20GB तक जगह खाली की जा सकती है। जानिए आसान और सुरक्षित तरीके, जिनसे आपका मोबाइल फिर से तेज़ हो जाएगा।

मोबाइल स्टोरेज फुल की टेंशन खत्म: कुछ मिनटों में फोन को Clean करने के आसान तरीके
फोन पर अचानक “Mobile Storage Full” का नोटिफिकेशन दिखते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले फोटो और वीडियो डिलीट करने लगते हैं। इसके बावजूद जब जगह खाली नहीं होती, तो झुंझलाहट और बढ़ जाती है। असल में मोबाइल की स्टोरेज भरने की वजह सिर्फ तस्वीरें या वीडियो नहीं होते, बल्कि कई ऐसे छुपे कारण होते हैं जिन पर आमतौर पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। अच्छी बात यह है कि इस समस्या को ठीक करने के लिए किसी तकनीकी एक्सपर्ट बनने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपने फोन में 5GB से लेकर 20GB तक जगह खाली कर सकते हैं।
सिर्फ फोटो-वीडियो नहीं, ये चीजें भी भर देती हैं स्टोरेज
अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा फोटो या वीडियो होने से ही स्टोरेज भरती है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं अलग है। बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स, बेकार डाउनलोड फाइलें, छुपा हुआ कैश डेटा और सिस्टम फाइलें मिलकर धीरे-धीरे फोन की मेमोरी खा जाती हैं। यही वजह है कि कम डेटा होने के बावजूद फोन फुल दिखाने लगता है।
ऐप्स का कैश करें साफ, तुरंत मिलेगी जगह
फोन की स्टोरेज में सबसे ज्यादा हिस्सा “Other Data”, “System Data” या “Cached Data” का होता है। Instagram, YouTube, Chrome और Facebook जैसे ऐप्स आपके देखे गए वीडियो, सर्च और इमेज को तेजी से लोड करने के लिए कैश बनाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए Settings में जाकर Apps सेक्शन खोलें, ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स चुनें और Storage ऑप्शन में जाकर “Clear Cache” पर टैप करें। ध्यान रखें, “Clear Data” करने से लॉगिन और सेटिंग्स हट सकती हैं, इसलिए सिर्फ कैश ही साफ करें। कई मामलों में इससे 1GB से 3GB तक स्पेस तुरंत खाली हो जाता है।
WhatsApp बनता है सबसे बड़ा स्टोरेज चोर
मोबाइल स्टोरेज भरने में WhatsApp की भूमिका सबसे बड़ी होती है। ग्रुप्स में आने वाले वीडियो, मीम्स, फोटो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट बिना पता चले फोन में सेव हो जाते हैं।
WhatsApp खोलें, Settings → Storage and Data → Manage Storage में जाएं। यहां आपको साफ दिखेगा कि कौन-सा ग्रुप या किस तरह का मीडिया ज्यादा जगह ले रहा है। पुराने और बेकार वीडियो या फाइलें चुनकर आसानी से डिलीट की जा सकती हैं।
साथ ही Media Auto-Download का ऑप्शन बंद कर दें, ताकि आगे से बिना जरूरत की फाइलें अपने आप डाउनलोड न हों। सिर्फ इन दो स्टेप्स से कई यूजर्स को 5GB से ज्यादा स्टोरेज मिल जाती है।
Downloads और Trash को करना न भूलें
फोन में Downloads फोल्डर अक्सर सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है। ब्राउजर से डाउनलोड किए गए PDF, वीडियो, स्क्रीनशॉट और बेकार फाइलें यहीं जमा होती रहती हैं। File Manager या Files by Google ऐप में जाकर Downloads को साइज के हिसाब से सॉर्ट करें। बड़ी फाइलें तुरंत दिख जाएंगी, जिन्हें हटाकर काफी जगह खाली की जा सकती है। इसके अलावा, Gallery से डिलीट की गई फाइलें तुरंत फोन से नहीं हटतीं, बल्कि Trash या Bin में कुछ दिनों तक रहती हैं। जब तक Trash खाली नहीं करेंगे, तब तक स्टोरेज भी खाली नहीं होगी।
Files by Google और Cloud का सही इस्तेमाल
फोन साफ करने के लिए Google का Files ऐप काफी मददगार है। इसके Clean सेक्शन में जंक फाइलें, डुप्लीकेट फाइलें, बड़े वीडियो और इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स अलग-अलग दिख जाते हैं। अगर Google Photos या किसी और क्लाउड सर्विस का बैकअप ऑन है, तो जरूरी फोटो-वीडियो सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में फोन से कुछ बड़े वीडियो हटाकर आसानी से स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। बस डिलीट करने से पहले यह जरूर जांच लें कि बैकअप पूरा हो चुका है।
फोन को स्लो होने से ऐसे बचाएं
जब मोबाइल की स्टोरेज 85 से 90 प्रतिशत तक भर जाती है, तो फोन धीमा हो जाता है। ऐप अपडेट नहीं होते, कैमरा हैंग करने लगता है और परफॉर्मेंस गिर जाती है।अगर महीने में एक बार WhatsApp क्लीन करना, ऐप्स का कैश साफ करना, Downloads चेक करना और Trash खाली करना आदत बना लें, तो फोन लंबे समय तक तेज और स्मूथ बना रहेगा। बिना किसी खर्च के, सिर्फ कुछ मिनटों में बड़ा फर्क महसूस किया जा सकता है।
नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

