सार

iQOO 9T 5G (आइकू) फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 2 अगस्त को दिन के 12:30 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है। इसे आप 49,999 रुपए में खरीद सकते हैं। चलिए हम आपको फोन की डिटेल बता देते हैं।

टेक डेस्कः iQOO 9T 2 अगस्त को भारत में लॉन्च हो चुका है। ठीक 12 बजकर 30 मिनट से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत 49,999 रुपए है। यह iQOO का नया प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। iQOO ने लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया था। यह 9T 5G एक रीबैज iQOO 10 5G है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए iQOO 9T 5G के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत पर एक नजर डालते हैं। 

iQOO 9T 5G हुआ लॉन्च
iQOO 9T 2 अगस्त को OnePlus 10T 5G को टक्कर देने के लिए लॉन्च हो चुका है। Amazon माइक्रोसाइट के मुताबिक, 9T 5G भारत का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। चीन में iQOO 10 5G की कीमत बेस मॉडल के लिए CNY 3699 (लगभग 43,900 रुपये) से शुरू होती है।

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन के फीचर्स 
फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC और V1+ चिप लगी है। बेहतर गेमिंग और कैमरा परफॉर्मेंस देने में यह मदद करता है। 91Mobiles द्वारा स्पॉट की गई Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 8GB रैम लगा है। फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसके टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। डिस्प्ले फ्लैट है और फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स 
फोन में डुअल-टोन बैक है। यह अल्फा ब्लैक और लीजेंड रंगों में लॉन्च हो गया है। बाद वाले में बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार से प्रेरित काले, नीले और लाल रंग की धारियां हैं। बैक पैनल का ऊपरी हिस्सा ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। इसमें सैमसंग GN5 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। 9T 5G में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700 एमएएच की बैटरी है। यह एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स रन करेगा जिसके ऊपर फनटच ओएस 12 का सपोर्ट है। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi के स्मार्टफोन की डिटेल लॉन्च से पहले हुई लीक- 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, 108mp का होगा कैमरा