सार

Lenovo Legion Y90 फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने वाला अगला गेमिंग स्मार्टफोन होगा। फोन फरवरी में चीन में लॉन्च होगा।

टेक डेस्क. Lenovo अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने Lenovo Legion Y90 गेमिंग फोन के लॉन्च को टीज किया है। डिवाइस के फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। यह चीन किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, डिवाइस के स्पेक्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। टिप्सटर पांडा (Panda) ने लॉन्च से पहले Legion Y90 के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। आइए नज़र डालते हैं अपकमिंग Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन की खास फीचर्स पर।

Lenovo Legion Y90 स्पेसिफिकेशंस
 
Lenovo Legion Y90 फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने वाला अगला गेमिंग स्मार्टफोन होगा। फोन फरवरी में चीन में लॉन्च होगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार, गेमिंग स्मार्टफोन टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेर के साथ आएगा। रिपोर्ट बताती हैं कि डिवाइस 18GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। यह 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे हमने हाल ही में 3C पर देखा था। फोन के फ्रंट में 6.92 इंच का लंबा डिस्प्ले होगा। E4 AMOLED पैनल 144Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 720Hz का टच सैंपलिंग रेट भी होगा। 

थर्मल कूलिंग फीचर से लैस होगा फोन

कंपनी पहले ही डिवाइस के डिजाइन को टीज कर चुकी है। वीबो पर अपलोड किए गए एक टीज़र वीडियो से पता चला है कि डिवाइस के ठीक बीच में एक कैमरा मॉड्यूल है। सेंटर लोगो के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप है। कैमरा सेंसर के बगल में अंदर से गर्मी को बाहर निकालने के लिए वेंट्स हैं। तेजी से थर्मल कूलिंग के लिए डिवाइस को खास तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि गेमर को गेम खेलते समय फ़ोन गर्म हो जाने की दिक्कत न हो। फोन में चार्जिंग के लिए दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- 

Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे

इंडिया में लॉन्च हुई आवाज से कन्ट्रोल होने वाली Garmin Venue 2 Plus स्मार्टवॉच, सुन पाएंगे ऑनलाइन म्यूजिक

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल