सार
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए पांच नए फीचर्स ऐड करने जा रहा है। इससे यूजर्स के इस ऐप को इस्तेमाल करना और भी आसान जाएगा।
टेक न्यूज। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए कंपनी जल्द ही कुछ नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। बताया जा रहा है इन इंटेरेस्टिंग फीचर्स में एडमिन डिलीट और मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट सिस्टम भी शामिल है। इन फीचर्स के शामिल होने के बाद ये मैसेजिंग ऐप और भी बेतहर काम करने लगेगा और अपने कंपटिटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप की पैरेंटिंग कंपनी मेटा इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़कर ऐप में बदलाव करने जा रही है। हालांकि, कंपनी पहले भी इसके फीचर्स में समय-समय पर बदलाव करती रहती है। इसके तहत जल्द ही पांच नए फीचर्स को एड किए जाने की तैयारी है। इससे यूजर्स के इस ऐप को इस्तेमाल करना और भी आसान जाएगा। अभी इस ऐप को टेलिग्राम से कड़ी टक्कर मिल रही है और ऐसे में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं, जो पहले इसमें नहीं थे, मगर टेलिग्राम ऐप में थे।
पांच नए फीचर्स से ऐप चलाना और आसान
फिलहाल, मेटा अपने इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में व्हाट्सऐप केप्ट मेसेज और व्हाट्सऐप एडमिन डिलीट जैसे फीचर्स शामिल करने जा रही है। इसके साथ ही इसमें डिस्एपियरिंग मैसेज फीचर्स में भी बदलाव की खबर सामने आ रही है। इसके तहत एक नया अपडेट फीचर सामने आएगा। कंपनी डिस्एपियरिंग मैसेज में ही केप्ट मैसेज का ऑप्शन भी देने जा रही है। इसके आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स डिस्एपियर हो चुके मैसेज को सहेज सकेंगे।
कंपनी क्या करने वाली है बदलाव
यही नहीं, कंपनी में व्हाट्सऐप में अब तक ये फीचर भी दिया हुआ है कि कोई यूजर अपना भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर सकता है, मगर अब जो नया और कमाल का फीचर आने वाला है, उसके तहत यूजर दूसरे यूजर का मैसेज भी नहीं भेज पाएगा। हालांकि, यह फीचर अभी ग्रुप वाले चैट्स पर ही अप्लाई होगा। एडमिन ग्रुप के किसी सदस्य का मैसेज चाहे तो डिलीट भी कर सकता है। यह मैसेज ग्रुप में शामिल सभी सदस्यों के लिए डिस्एपियर हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी रिपोर्ट बग फीचर लाने की तैयारी में है। इसके आने के बाद यूजर्स ऐप और इसके फीचर्स से जुड़े किसी प्राब्लम को रिपोर्ट कर पाएंगे। कंपनी मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर भी अपग्रेड करेगा। इससे यूजर व्हाट्सऐप को लिंक किए हुए डिवाइस से खुद को भी मैसेज कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी प्राइवेसी पर भी काम कर रहा है। यह सेक्शन ऐप में मेन सेटिंग स्क्रीन पर आ सकता है।
कार में चार्ज करना चाहते हैं लैपटॉप.. अपनाइए ये आसान तरीके, अब सफर के दौरान भी कर सकेंगे काम