सार

Moto G51 5G भी देश का पहला डिवाइस है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट पर चलता है। Moto G51 मोटोरोला का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। 

टेक डेस्क. Motorola ने शुक्रवार को Moto G51 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। Motorola G51 हाल ही में लॉन्च किए गए Moto G31 में शामिल होगा और Motorola के Moto G सीरीज में  सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। Moto G51 5G भी देश का पहला डिवाइस है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट पर चलता है। और यह 12 वैश्विक 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। इसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। Motorola Moto G51 5G  को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस फोन को दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अन्य ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा।

Moto G51 5G स्पेसिफिकेशन

Moto G51 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले के फ्रंट में 13MP कैमरा है, जो ऊपर के सेंटर में एक होल पंच कट आउट में है।  Moto G51 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश दिया गया है। Moto G51 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है। फोन को सिर्फ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। Moto G51 में  5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 20W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर में 5G एसए/एनएसए, 4G, WIFI 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और यूएसबी टाइप-C चार्जिंग शामिल हैं।

कम कीमत में शानदार डिजाइन 

Moto G51 5G को सिर्फ दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें इंडिगो ब्लू और ब्राइट सिल्वर शामिल है।  Moto G51 5G IP 52 सर्टिफिकेशन, 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइवेसी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बॉटम-फायरिंग स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन जैसे फीचर से लैस है। स्मार्टफोन का वजन 208 ग्राम है। मोटोरोला डिवाइस को एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ शिप करेगा। Motorola ने Android 12 के अपडेट और दो साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट का वादा किया है। 

ये भी पढ़ें- 

Instagram में आया नया कमाल का फीचर, कम Followers वाले भी यूजर कर पाएंगे इस्तेमाल

Facebook Gaming ने लॉन्च किया नया फीचर, अब दोस्तों के साथ उठा पाएंगे Pac-Man Game का मजा

Amzaon के यूजर हुए परेशान, ठप रहा Amazon Prime से लेकर Amazon Shopping साइट, Server में आई तकनीकी खराबी