सार
नेटफ्लिक्स जल्दी ही एक नया फीचर Shuffle Play इंट्रोड्यूश करने जा रहा है। इससे फिल्में और दूसरे शोज ढूंढने में आसानी होगी। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है।
टेक डेस्क। नेटफ्लिक्स जल्दी ही एक नया फीचर Shuffle Play इंट्रोड्यूश करने जा रहा है। इससे फिल्में और दूसरे शोज ढूंढने में आसानी होगी। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। अक्सर लोगों को एक फिल्म या शो देखने के बाद दूसरी फिल्म की तलाश करने में ज्यादा वक्त लग जाता है। इस फीचर की मदद से अपने इंटरेस्ट के हिसाब से फिल्में या किसी सीरीज की तलाश जल्दी की जा सकेगी।
होम स्क्रीन पर होगा Shuffle बटन
मूवी या टीवी शो के इंटरफेस में एक Shuffle Play बटन दिया जाएगा। यह होम स्क्रीन पर ही मौजूद होगा। यह फिल्म या शोज के ऑप्शन तलाश करने में मददगार होगा। खास बात यह है कि Shuffle Play किसी की वॉच हिस्ट्री और दिलचस्पी के हिसाब से उसे मूवीज सजेस्ट करेगा।
अभी चल रही है टेस्टिंग
Netflix का यह ऑप्शन होम स्क्रीन इंटरफेस के लेफ्ट साइड में दिखेगा। यहां टैप करते ही यह फिल्में और शोज के बारे में सजेस्ट करने लगेगा। जानकारी के मुताबिक, यह ऑप्शन अभी नेटफ्लिक्स के टीवी ऐप में दिख रहा है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और यह साफ नहीं हो सका है कि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शेयर किए स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें इस फीचर को देखा जा सकता है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह फीचर सिर्फ टीवी ऐप के लिए होगा या मोबाइल और वेब ऐप के लिए भी। अभी हाल ही में Netflix ने हिंदी में अपना इंटरफेस लॉन्च किया है। भारत में Netflix तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है। इसे देखते हुए कंपनी ने हिंदी का सपोर्ट नेटफ्लिक्स के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिया है।