सार

Nokia एक और किफायती फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। HMD कथित तौर पर Nokia G20 के सक्सेसर पर काम कर रही है जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था

टेक डेस्क. Nokia G20 कंपनी की मिड-रेंज पेशकश है जिसे जुलाई 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट से ये सामने आया है कि Nokia भारत में Nokia G20 का अपग्रेडेड वैरिएंट Nokia G21 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हैंडसेट को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन मिला था और घोषणा से पहले एक रूसी रिटेलर पर देखा गया था। 91mobiles के टिपस्टर मुकुल शर्मा से पता चला है कि Nokia G21 भारत में फरवरी में लॉन्च होगा। इसके अलावा फोन के कैमरा और रैम स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए है। आइये जानते हैं कि ये स्मार्टफोन कब इंडिया में लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी।

Nokia G21 की स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट की माने तो Nokia G21 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर होगा। कहा जा रहा है कि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की तरफ 8MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन दो रैम वेरिएंट में आएगा: 3GB रैम और 4GB रैम। Nokia G21 के बारे में यही सारे लीक सामने आई है। यह ब्लैक और डस्क कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

Nokia G21 का फीचर्स

Nokia G21 में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले 1600X720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च हो सकता है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड हो सकता है लेकिन चिपसेट की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह एक यूनिसोक चिपसेट (Unisoc Chipset) हो सकता है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस/एजीपीएस/ग्लोनास/बीडौ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकते हैं। हैंडसेट में 5,050mAh की बैटरी क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। 

ये भी पढ़ें- 

Airtel बनाम Jio और Vi में चुनिए 150 रुपए के अंदर सबसे किफायती प्रीपेड प्लान, डेटा के साथ मिलेगा कॉलिंग

इंडिया में लॉन्च हुआ Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन, महज 17 मिनट में होगी फुल चार्ज, ऑफर जान खरीदने की सोचेंगे

होश उड़ाने आई Zebronics की धमाकेदार Smartwatch, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिन तक; कीमत भी काफी कम