सार
नोकिया ने दो नए मोबाइल Nokia 125 और Nokia 150 (2020) को टेक मंच पर पेश किया है। बतादें कि नोकिया भारत के लोगों के बीच फीचर फोन को लेकर काफी पॉपुलर ब्रांड है। इस कंपनी को लोग काफी पसंद करते हैं।
टेक डेस्क. स्मार्टफोन के जमाने में लोग अब भी भारत में फीचर फोन को काफी पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए नोकिया ने दो नए मोबाइल Nokia 125 और Nokia 150 (2020) को टेक मंच पर पेश किया है। बतादें कि नोकिया भारत के लोगों के बीच फीचर फोन को लेकर काफी पॉपुलर ब्रांड है। इस कंपनी को लोग काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि कभी भारत में यह कंपनी फीचर फोन के मामले में नंबर एक पर थी।
नोकिया 125 की खासियत
नोकिया 125 की बात करें तो यह फोन 2.4 इंच की क्यूवीजीए कलर डिसप्ले के साथ आता है। डिसप्ले के नीचे फिजिकल कीपैड दिया गाया है। वहीं फोन के वज़न की बात करें तो यह 91.3 ग्राम का है साथ ही इसका डायमेंशन 132×50.5×15एमएम का है। यह फीचर फोन सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इस फोन में 4एमबी की रैम मैमोरी दी गई है। तथा इतनी ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इतने स्टोरेज में हम इस फोन में कॉनटेक्ट के साथ मीडिया फाईल को आराम से सेव कर सकते हैं।
Nokia 125 में वीजीआर कैमरा भी दिया गया है। जो फ्लैश लाईट से साथ मौजूद है। इस फोन डुअल सिम स्पोर्ट करेगा। वहीं इसमें 1020एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को दो कलर charcoal black और powder white में लॉन्च किया गया है। सबसे बड़ी बात इस फोन को चला कर हम अपनी बचपन की याद को ताजा कर सकते हैं इसमें नोकिया का आइकॉनिक स्नैक गेम भी दिया गया है।
Nokia 150 (2020) के फीचर
नोकिया 150 साल 2016 में लॉन्च हुए फीचर फोन का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है। डिटेल में बात करें तो यह मोबाइल फोन भी 2.4 इंच की क्यूवीजीए कलर डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसके नीचे फिजिकल कीपैड मौजूद है। इस फोन का वज़न 90.54 ग्राम है तथा डायमेंशन 132×50.5×15एमएम का है। यह फीचर फोन भी सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। वहीं Nokia 150 (2020) में ब्लूटूथ वी3.0 भी दिया गया है।
Nokia 150 (2020) में भी 4एमबी रैम मैमोरी के साथ ही इतनी ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमारी को कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नया नोकिया 150 एक डुअल सिम फोन है तथा इस फोन में इंटरटेनमेंट के लिए गेम्स के साथ ही एमपी3 प्लेयर भी दिया गया है। Nokia 150 (2020) को 1020एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 19.4 घंटे का टॉकटाईम देने में सक्षम है। यह फोन Black, Cyan और Red कलर में लॉन्च हुआ है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो Nokia 150 (2020) को जहां ग्लोबल मार्केट में तकरीबन 2,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं Nokia 125 का मूल्य इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 1,800 रुपये है।