सार
रिपोर्ट से ये पता चला है कि Reno 7 Series देश में 4 फरवरी को लॉन्च होगी। साथ ही ये हैंडसेट भारतीय बाजार में 8 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
टेक डेस्क. Oppo भारत में Oppo Reno 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में भारत में रेनो 7 सीरीज के लॉन्च को टीज करना शुरू किया है। भारत के लिए रेनो 7 सीरीज में दो मॉडल - Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro की शामिल होने की उम्मीद है। MySmartPrice की रिपोर्ट से ये पता चला है कि Reno 7 Series देश में 4 फरवरी को लॉन्च होगी। साथ ही ये हैंडसेट भारतीय बाजार में 8 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo Reno 7 Pro की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 920nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले एक पंच-होल नॉच के साथ आता है जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रहता है। इसमें एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।रेनो 7 प्रो को पॉवर देना एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 मैक्स SoC प्रोसेसर से लैस होगा। हैंडसेट का चीनी वैरिएंट 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज में आता है।
Oppo Reno 7 Pro का कैमरा और कीमत
Reno 7 Pro एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर शामिल है। रेनो 7 प्रो में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।Reno 7 Pro में 4,500mAh की बैटरी यूनिट से लैस है। यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता है। रेनो 7 प्रो के साथ, कंपनी को भारत में रेनो 7 हैंडसेट लॉन्च करने की भी उम्मीद है। कहा जाता है कि रेनो 7 सीरीज के डिवाइस की कीमत देश में 28,000-43,000 रुपए के बीच होगी।
ये भी पढ़ें-
Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे
Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल