सार
मुकुल शर्मा के मुताबिक, ओप्पो भारत में जून 2022 में ही रेनो 8 सीरीज लॉन्च करेगी। वैनिला मॉडल के स्पेक्स भी लीक हो गए हैं। शर्मा ने सटीक लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो 8 सीरीज मई 2022 में चीन में लॉन्च होगी।
टेक डेस्क रिपोर्ट की माने तो मई 2022 में ओप्पो रेनो 8 सीरीज़ को चीन में लॉन्च करने की अफवाह है। कंपनी सीरीज़ के तहत कम से कम दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम रेनो 8 और 8 प्रो है। ओप्पो ने अभी तक ऑफिसियल तौर पर अगली रेनो सीरीज की लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं की है। एक नए लीक ने रेनो 8 सीरीज की भारत लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। टेक जानकार मुकुल शर्मा का दावा है कि ओप्पो रेनो 8 इंडिया लॉन्च इवेंट जून 2022 में आयोजित किया जा सकता है। टिपस्टर ने आगामी ओप्पो रेनो स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेक्स को भी लिस्ट किया है।
Oppo Reno 8 series इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
मुकुल शर्मा के मुताबिक, ओप्पो भारत में जून 2022 में ही रेनो 8 सीरीज लॉन्च करेगी। वैनिला मॉडल के स्पेक्स भी लीक हो गए हैं। शर्मा ने सटीक लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो 8 सीरीज मई 2022 में चीन में लॉन्च होगी। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में लॉन्च इवेंट जून में होगा। गौर करने वाली बात है कि भारत या चीन में रेनो 8 सीरीज के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
Oppo Reno 8 series फीचर्स
स्मार्टफोन के फ्रंट में, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले होगा। स्क्रीन फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट को स्पोर्ट करेगी। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर होगा। ओप्पो फोन में 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा । रेनो 8 में अपग्रेडेड 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो रेनो 7 सीरीज में मिलने वाली 65W चार्जिंग से फ़ास्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का सेंसर होगा।
यह भी पढ़ेंः-
ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर
Good News ! iPhone 14 Series की कीमत आई सामने, मिलेगा 8K वीडियो का सपोर्ट, देखें फीचर्स